पास होते हुए भी इतने दूर जा रहे थे दोनों
जैसे लहरों के ख़त्म होते ही रेत पे लिखे नाम मिट
जाते हों।-
Insta - this_is_shubham23
चलो बदलते है उस बात को जिसके सहारे
खुशियों के पन्नों पे बूंदों की तरह स्याही निकल रही।।
चलो बदलते हैं उस याद को जिसके सहारे
लफ्जो से दर्द ऐ रूहानियत निकल रहीं ।।
चलो बदलते हैं उस शाम को जिसके सहारे
सुबह की खुशियां बीखर रहीं।।
चलो बदलते हैं उस ज़िद्द को जिसके सहारे
दोनों की खामोशी की हद्दे बढ़ रही।।
चलो बदलते हैं उस निगाह को जिसके सहारे
दोनों के आंखो से नाराजगी झलक रही
-
Switch the earphone and experience the sudden change of night into sunrise.
-
In the midst of desperation, I always think about you holding my hand, as it belongs to you.
And let our destiny to keep us together until eternity.-
किस सोच में खोए हो
कहा लौट जाने को बेताब हो
उस वक़्त भी किस्मत का धोका मिल रखा
आज भी तुझे बदकिस्मती का साथ मिल रखा
किस सोच में खोए हो
कहा लौट जाने को बेताब हो
उस वक़्त भी अपनो से धोका मिल रखा
आज भी तुझे गैरों की तरह ठोकरें मिल रखी
किस सोच में खोए हो
कहा लौट जाने को बेताब हो
उस वक़्त तुझे एक वक्त की खाना मिल रखा
आज भी तुझे सूखे का दो टुकड़ा मिल रखा
किस सोच में खोए हो
कहा लौट जाने को बेताब हो
उस वक़्त की तरी जनाज़े की सिर्फ अपने ग़रीबी का साथ मिल रखा
और आज भी तेरी मौत पे लोगो की झूठी हमदर्दी मिल रखी।
तू गरीब था, पर लोगो की खुद्दारी तुझे उनसे अमीर बना दी।।।
-
To unconditionally love someone even when you are miles ahead and seperated ..
-
Papa- Aur fone pe kinse baat krta pure din
Speaker on kr
Best friend - in seducing female tone-