Shubham Singh   (Shubh)
180 Followers · 184 Following

The unsolved puzzle
Insta - this_is_shubham23
Joined 23 November 2017


The unsolved puzzle
Insta - this_is_shubham23
Joined 23 November 2017
17 JAN 2021 AT 2:30

पास होते हुए भी इतने दूर जा रहे थे दोनों
जैसे लहरों के ख़त्म होते ही रेत पे लिखे नाम मिट
जाते हों।

-


9 JAN 2021 AT 2:32


चलो बदलते है उस बात को जिसके सहारे
खुशियों के पन्नों पे बूंदों की तरह स्याही निकल रही।।
चलो बदलते हैं उस याद को जिसके सहारे
लफ्जो से दर्द ऐ रूहानियत निकल रहीं ।।
चलो बदलते हैं उस शाम को जिसके सहारे
सुबह की खुशियां बीखर रहीं।।
चलो बदलते हैं उस ज़िद्द को जिसके सहारे
दोनों की खामोशी की हद्दे बढ़ रही।।
चलो बदलते हैं उस निगाह को जिसके सहारे
दोनों के आंखो से नाराजगी झलक रही



-


14 MAY 2020 AT 2:32

Switch the earphone and experience the sudden change of night into sunrise.

-


14 MAY 2020 AT 2:12

In the midst of desperation, I always think about you holding my hand, as it belongs to you.
And let our destiny to keep us together until eternity.

-


12 MAY 2020 AT 15:41

The tough situation reveals the worthy.

-


11 MAY 2020 AT 19:50

किस सोच में खोए हो
कहा लौट जाने को बेताब हो
उस वक़्त भी किस्मत का धोका मिल रखा
आज भी तुझे बदकिस्मती का साथ मिल रखा

किस सोच में खोए हो
कहा लौट जाने को बेताब हो
उस वक़्त भी अपनो से धोका मिल रखा
आज भी तुझे गैरों की तरह ठोकरें मिल रखी

किस सोच में खोए हो
कहा लौट जाने को बेताब हो
उस वक़्त तुझे एक वक्त की खाना मिल रखा
आज भी तुझे सूखे का दो टुकड़ा मिल रखा

किस सोच में खोए हो
कहा लौट जाने को बेताब हो
उस वक़्त की तरी जनाज़े की सिर्फ अपने ग़रीबी का साथ मिल रखा
और आज भी तेरी मौत पे लोगो की झूठी हमदर्दी मिल रखी।

तू गरीब था, पर लोगो की खुद्दारी तुझे उनसे अमीर बना दी।।।


-


10 MAY 2020 AT 20:08

Privilege



slavery

-


10 MAY 2020 AT 8:35

To unconditionally love someone even when you are miles ahead and seperated ..

-


9 MAY 2020 AT 7:45

that has the most painful end of separation.😪😪

-


9 MAY 2020 AT 1:17

Papa- Aur fone pe kinse baat krta pure din
Speaker on kr

Best friend - in seducing female tone

-


Fetching Shubham Singh Quotes