Shubham Singh   (S...)
28 Followers · 8 Following

Beginner...
Joined 5 October 2019


Beginner...
Joined 5 October 2019
8 FEB AT 22:09

Sometimes we have to leave the things we love, not because we don't love them enough, but because we love them too much...

-


9 JAN AT 22:55

कुछ लोगों से टूटा और कुछ लोगों से जुड़ा वास्ता,
और यू तो खुद को मानता हूं मैं एक बंजारा,
पर ये बंजारा भी हैं खोज में अपनी मंजिल का रास्ता ।

-


28 AUG 2024 AT 22:58

राज लिखूं या ख्वाब लिखूं,
आ आज तुझे आज़ाद लिखूं,
तुझे जीत लिखूं तुझे हार लिखूं,
या अब तेरा मैं कुछ हाल लिखूं,
तेरी खुश रहने की चाह लिखूं,
या मैं तुझको अब बेबाक लिखूं,
तुझे देके बधाई क्या खास लिखूं,
तू जग जीते मैं इतनी सी ही चाह लिखूं...


-


20 AUG 2024 AT 22:17

No one wants to die...
Everyone just want to alleviate their pain...

-


17 DEC 2023 AT 22:45

तुम आए
और रब से की इतनी मिन्नतों के बाद
अब हकीकत में तब्दील हो रहे हो
बस यही दरख्वास्त है,
अब आए हो तो,
मुड़ कर ना जाना...

-


14 FEB 2023 AT 23:31

मैं सवाल हूं,
तुम जवाब हो,
मैं नींद हूं,
तुम ख्वाब हो,
मैं समंदर हूं,
तुम पानी हो,
मैं प्रेमी हूं,
तुम कहानी हो,
मैं मंजिल हूं,
तुम राह हो,
मैं भिखारी हूं,
तुम हर चाह हो,
और मैं तो जिसकी कोई हैसियत नहीं,
पर तुम, तुम तो लाजवाब हो...

-


4 JAN 2023 AT 21:38

यूं तो वाक्य नही बना पाता मैं सलीके से,
पर जब भी शब्दों द्वारा आपका जिक्र करता हूं
तो वे शब्द स्वयं शायरी में तब्दील हो जाते है...

-


1 JAN 2023 AT 20:58

खुद को खुद के पिंजरे से आजाद करना...

-


4 DEC 2022 AT 18:14

किसको मिली है वो
मुझे उसकी हथेली देखनी है
कौन सी लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं
वो लकीर देखनी है...

-


21 NOV 2022 AT 22:37

I wish to fill the space between my finger with your fingers ... to creat a bridge that would connect us for the rest of our lives...

-


Fetching Shubham Singh Quotes