Sometimes we have to leave the things we love, not because we don't love them enough, but because we love them too much...
-
कुछ लोगों से टूटा और कुछ लोगों से जुड़ा वास्ता,
और यू तो खुद को मानता हूं मैं एक बंजारा,
पर ये बंजारा भी हैं खोज में अपनी मंजिल का रास्ता ।-
राज लिखूं या ख्वाब लिखूं,
आ आज तुझे आज़ाद लिखूं,
तुझे जीत लिखूं तुझे हार लिखूं,
या अब तेरा मैं कुछ हाल लिखूं,
तेरी खुश रहने की चाह लिखूं,
या मैं तुझको अब बेबाक लिखूं,
तुझे देके बधाई क्या खास लिखूं,
तू जग जीते मैं इतनी सी ही चाह लिखूं...
-
No one wants to die...
Everyone just want to alleviate their pain...-
तुम आए
और रब से की इतनी मिन्नतों के बाद
अब हकीकत में तब्दील हो रहे हो
बस यही दरख्वास्त है,
अब आए हो तो,
मुड़ कर ना जाना...-
मैं सवाल हूं,
तुम जवाब हो,
मैं नींद हूं,
तुम ख्वाब हो,
मैं समंदर हूं,
तुम पानी हो,
मैं प्रेमी हूं,
तुम कहानी हो,
मैं मंजिल हूं,
तुम राह हो,
मैं भिखारी हूं,
तुम हर चाह हो,
और मैं तो जिसकी कोई हैसियत नहीं,
पर तुम, तुम तो लाजवाब हो...-
यूं तो वाक्य नही बना पाता मैं सलीके से,
पर जब भी शब्दों द्वारा आपका जिक्र करता हूं
तो वे शब्द स्वयं शायरी में तब्दील हो जाते है...-
किसको मिली है वो
मुझे उसकी हथेली देखनी है
कौन सी लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं
वो लकीर देखनी है...-
I wish to fill the space between my finger with your fingers ... to creat a bridge that would connect us for the rest of our lives...
-