Shubham Shyam   (Shubham Shyam)
196 Followers · 28 Following

Joined 5 October 2017


Joined 5 October 2017
15 JUN 2021 AT 10:40

गालियाँ सामान्य होती जा रही हैं देश में
देखिए कि किस तरह हँसने पे पाबंदी लगी

-


6 JUN 2020 AT 13:24

आइए, महसूस करिए ज़िन्दगी के ताप को
मैं चमारों की गली तक ले चलूँगा आपको

-अदम गोंडवी

-


5 JUN 2020 AT 12:09

काम था जिन धर्मों का
कि वो दे अमन को रास्ता
वो ही अमन की लाश पर
तांडव करें, तो क्या करें?

-


3 JUN 2020 AT 10:20

'उसको किसी बात का फर्क़ नहीं पड़ता'
इस बात का सबसे ज्यादा फ़र्क़ पड़ा मुझे

-


2 JUN 2020 AT 10:52

मैं तो इश्क़ में पागल हो जाऊँ लेकिन
जिन-जिन को उम्मीद है मुझसे, उनका क्या?

-


31 MAY 2020 AT 16:36

आँखें सजल हुई मेरी
पूरी ग़ज़ल हुई मेरी

रिश्ते बिखर गए सारे
लाइफ़ पज़ल हुई मेरी

-


31 MAY 2020 AT 11:44

जीत तो सकते हैं हम भी ज़माने से मगर
जिसके लिए जीतना था उसी से हार गए

-


26 MAY 2020 AT 18:43

उसके पापों के कई सारे घड़े भरे हैं
उसको कोई नया घड़ा दो रब्बा जी

-


6 MAY 2020 AT 18:27

उनको भूलने के क्रम में उनको याद करता हूँ
मैं ये भी याद करता हूँ कि उनको भूल जाना है

-


5 MAY 2020 AT 21:37

डरना नहीं है परेशानियों से
कुदरत का है ये, करिश्मा अनोखा
वफ़ाएँ सिखाती हैं जीना है कैसे
आगे बढ़ाती है जीवन में धोखा

-


Fetching Shubham Shyam Quotes