Shubham Shrvan   (शुभम श्रवण (दवा_ए_शायरी))
13 Followers · 2 Following

read more
Joined 20 August 2020


read more
Joined 20 August 2020
8 JAN AT 0:08

कौन कहां किससे बात करें
काफ़िर कहा मुनाजात करे

-


7 JAN AT 1:26

यूं रातों को जागने की मेरी आदत
जाने आबाद करें या बर्बाद मुझे

-


1 JAN AT 15:35

मुर्खों की जमात मना रही न्यू ईयर
मौज मना रहे हैं पीके दारु और बियर
भूल गये जो सब किया था गोरों ने
बहन, बेटियां, बच्चे,बूढ़े मारे थे जलियां में गोरों ने
और उनका न्यू ईयर मनाते हो तूम भूल के अपना नव वर्ष
अरे अपनी मूर्खता पर भला किसे होता है इतना हर्ष
अरे माना मोर्डन हो तूम सारे पर क्या भूल गये भगत का बलिदान तूम प्यारे
अरे स्वराज के लिए लड़े थे बापू और तिलक
अरे अपना झंडा अपना देश और अपना हो कलेंडर
अरे देश तो छीना उनसे तूमने पर उनकी रिती ना भूलें तूम
अपना नव वर्ष भूलाकर उनके न्यू ईयर पर झूमे तूम
अरे धिक्कार है ऐसी शिक्षा पे जो भूली बैठी अपना इतिहास
आज का दिन देख वीर होंगे जरूर निराश

-


31 DEC 2023 AT 0:06

मौत है सबकी आखरी दास्तां पर
इससे यहां है किसे वास्ता यहां
अपनी ही धुन में चल रहे हैं सब
जैसे कभी खत्म न होगा ये रास्ता

-


19 NOV 2023 AT 12:48

रोहित, कोहली, गील और सूर्या सारे मिल , कर साथ दो

शामी बुमराह सिराज कुलदीप अस्ट्रेलिया को मात दो

सारे हम से कम वर्ल्ड कप जीते हम....2

ये ना मौका आयेगा बार -बार हर सालको
तूम पर सबको गर्व है हिन्दुस्तान के लाल ओ

सारे हमसे कम वर्ल्ड कप जीते हम

वन्दे मातरम बन्दो में हैं दम.......

जीतेगा...... जीतेगा...... इन्डिया 🇮🇳जीतेगा

-


3 MAY 2023 AT 22:56

परियों के नाम से चिढ़ने लगी हैं वो
लगता है उसको भी प्यार होने लगा है

-


2 MAY 2023 AT 9:20

दिल कहीं से कहीं तक किसी का नहीं है
जो कहा है तुझसे किसी से कहा नहीं है

-


30 APR 2023 AT 18:51

बचपन से जीन किताबों से भाग रहा था में
अब उन्हीं को पढ़ने का दिल करता है आजकल

-


30 APR 2023 AT 17:23

मैंने कहा उससे तूम पास मेरे नहीं थी
जब थी जिन्दगी में मुश्किलें तूम साथ मेरे नहीं थी
वो कहने लगी मुझसे भला हवा दिखाईं कहा देती है
पर चलते हुए मुसाफिर को मेहसूस जरूर होती है
माना जिस्म से थी तुझसे दूर भला
पर रूह तेरे ही साथ है मेरी तू जहां तक चला

-


25 MAR 2023 AT 17:28

जिसके बिना जिन्दगी अधूरी सी लगती थी
उससे हर बात पर लड़ता हूं आजकल

-


Fetching Shubham Shrvan Quotes