मेरे लिए सबसे कठिन रहा, किसी के हृदय में अपने लिए एक विशेष स्थान बनाना, किसी के लिए इतना सम्पूर्ण हो जाना कि जिसके बाद उसे संसार की आवश्यकता ही ना लगे, एक ऐसा व्यक्ति जो प्राथमिकता रहे विकल्प नहीं, किसी के लिए उसके जीवन का सार हो जाना, उसका सत्य हो जाना...!!
-
27 NOV 2023 AT 0:10
6 JUL 2022 AT 0:46
काश हो कोई ऐसी सड़क...
जिसपे कोई न आता जाता हो
बस तुम-हम हों,
बारिश हो,
और...
सिर्फ एक "छाता" हो ।।-
7 APR 2022 AT 23:28
उसके दिल का
गैस कनेक्शन ही ऑफ था,
हम ही नादान थे,
जो बिना मतलब के लाइटर मारते रहे..!!
-
25 DEC 2020 AT 18:17
मैं रात के अंधेरे से डरने वाला लड़का,
आज..
रातों को अंधेरे में बैठ,
कई किस्से कहानियाँ लिखा करता हूँ ।।-
20 JUL 2021 AT 21:58
कुछ चीज हम अपनी छोड़ आए हैं,
आते-आते तुम्हारी आखों में पानी छोड़ आए है,
ये ऐसा दर्द है जो बयां हो ही नहीं सकता,
सुनो..
दिल तो ले आए साथ,
मगर धड़कन तुम्हारे पास ही छोड़ आए है!!
-
13 JUL 2021 AT 8:46
प्रेम क्या है ?
साथ हो तो हिम्मत है ताकत है,
दूर हो तो ख्वाहिश है चाहत है,
अगर पा सके तो राहत है,
और ना पा सके तो आफत है,
प्रेम, कुछ पाने की चाहत है
और जी तोड़ सी मेहनत है प्रेम,
और सुन लो...
जो बस यूँ ही मिले वो प्रेम नहीं,
बस समय गुजारने की आदत है !!-