सबसे मुश्किल कहें या कमाल जिंदगी के,
ये जो गुज़रे हैं पिछले 5-6 साल जिंदगी के..!!— % &-
बदनाम तो बहुत हू इस जमाने में,
तू बता तेरे सुनने मे कोनसा किस्सा आया..!!-
आस पड़ोस में तो बातें हो सकती है,
सात समुन्दर पार भी बात चलाई जा सकती है,
ज़िंदगी से भी ख्वाब हमे कुछ मिल सकते हैं,
जैसे मौत से नींद चुराई जा सकती है..!!
एस_एस99
-
वादा करके भूल गए हो,
ये क्या करके भूल गए हो,
अच्छा खासा पूरा इंसा,
वैसा तो फिर होना ही था,
जैसा करके भूल गए हो,
बेगानो के बीच हमको,
अपना करके भूल गए हो,
आंसू है ये पछतावे के,
क्या क्या करके भूल गए हो..!!
एस_एस99-
वादा करके भूल गए हो,
ये क्या करके भूल गए हो,
अच्छा खासा पूरा इंसा,
वैसा तो फिर होना ही था,
जैसा करके भूल गए हो,
बेगानो के बीच हमको,
अपना करके भूल गए हो,
आंसू है ये पछतावे के,
क्या क्या करके भूल गए हो..!!
एस_एस99-
यहां तो हर शक्श हर पल हादसा होने से डरता है
खिलौना है जो मिट्टी का फना होने से डरता है,
मेरे दिल के किसी कोने मे इक मासूम सा बच्चा
बड़ों को देखकर बड़ा होने से डरता है..!!
-
कुछ दूर हमारे साथ चलो
हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझे ना जिसे तुम आंखो से
वो बात जुबानी कह देंगे..!!-
कुछ और बात थी उन शाम की चाय मे,
जब हम चार यार बैठ कर पिया करते थे..!!
एस_एस99
-