तेरी मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी
बताओ ना तुम इश्क करते हो या इलाज ?
🥺❤️-
UP Ghaziabad wale �... read more
बयान बदल दिया उसने आज फिर
दिल की अदालत में
कहता है मोहब्बत नहीं है हमसे सिर्फ़ चाहत है 😅-
मैंने परखा है अपनी किस्मत को
जो ज्यादा घुल मिल जाएं मुझसे
ना जाने क्यू फिर वो मेरा नही रहता 🥀🥺-
किसी ने मुफ्त में पा लिया वो शख्स
जो मुझे हर कीमत पर चाहिए था 💔-
गया था मै , पर जा नही सका
टूटा था मै पर टूट नही सका
और लगता है आधा जिंदा हूं अभी तक मै
मेरी जान पकड़ा तूने किसी और का साथ
पर अभी मुझसे तो छुड़ा ले ,
देख पलट कर अभी तक छूट नही सका 💯💔-
मौजूदगी उसकी , मुझे अपना दर्द भुलाने पर मजबूर कर देती है
उसकी बाते मुझे हर बार अपना कर कर लेती है
हिम्मत है वो मेरी टूटने नही देती मुझको
रूह कांप उठती है मेरी अगर हो जाए कुछ उसको
बड़ी है वो मुझसे और बड़े है उसके इरादे
मेरी तकलीफों में पर वो खड़ी है सबसे आगे
बर्दास्त नही मुझे उसको कोई आंख भर के भी देखे
गुस्सा है वो जी चाहता है थोड़ा रो लूं बाहों में उसको लेके
लफ्जो से नही करता बयां तो क्या प्यार बेशुमार है उससे ,
उदास मत हुआ कर तू जो बात है सब बताया कर मुझसे
मै क्या हू , क्यू हूं पता नही बस तेरा हूं ये चूम लूं हाथ तेरे
और समझ जाया कर रूठा ना कर तेरे अलावा ऐसे खास नही है सब मेरे. 💔🌹✅-
हर घर में कमी सी लगती है , बेबसी के दौर में भी एक उम्मीद की किरण सी जगती है
एक आदमी उनके बिना ना जाने क्या क्या खोता है
किस्मत भी साथ ना दे तो तो कहावत है की , हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है
कितना भी कर लूं उनके लिए कर्ज उतार नही पाऊंगा रहूंगा सदा आभारी
मां , बहन , बेटी जननी के हर रूप में मिली है हमे ये नारी ❤️✅
-
हर क़ोशिश में शायद सफलता नहीं मिल पाती,
लेकिन हर सफलता का कारण
कोशिश ही होती है 🆗✅-