Shubham Shankar Sharma  
605 Followers · 67 Following

10 MAY 2023 AT 13:29

जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ ! ❤️🎂☺️☺️

-


10 APR 2023 AT 20:08

शीर्षक - पता नहीं किसने लिखा ? 🤣🤣

-


2 FEB 2022 AT 17:20

सबसे पहले तो क्षमा क्षमा क्षमा कल कहा था और आज लिख रहे हैं , वो समय नहीं मिल पाया - पर गौर
करने वाली बात ये है कि ... वादा .. तो निभाया ! 😝😂— % &

-


1 JAN 2022 AT 17:29

सभी को नव वर्ष की असंख्य असंख्य शुभकामनाएँ❤️❤️🙏🙏

-


17 JUN 2021 AT 19:54

एक मतला एक शेर -

एक तुझसे पहले ,बाद नहीं देखा था
कल्ब ऐसा गहबर ,साद नहीं देखा था ।

एक मुद्दत गुजरी , हम छत पर ना सोए
एक मुद्दत गुजरी , चाँद नहीं देखा था ।

-


13 JUN 2021 AT 20:12

एक ग़ज़ल

-


28 SEP 2020 AT 11:27

राम प्रतिज्ञा

-


30 MAY 2020 AT 18:43

कालिदास व मेघदूतम्
__________________
भूमिका - ज्ञानार्जन करने के बाद जब कालिदास घर लौट के आए तो अपने मेघदूत काव्य रचना में इतने व्यस्त थे कि अपनी पत्नी की ओर ध्यान ही नहीं दीया इसी से व्यथित होकर विद्योत्तमा कहती है शायद उसके कटु वचन जो उसने क्रोध में आकर बोल दिए थे उसी वजह से उसके प्रियवर आज उससे बात नहीं कर रहें हैं अथवा उन्होंने किसी और से प्रीति लगा ली है क्योंकि पुरुष का तो स्वभाव ही ऐसा होता है l

शेष कविता में - ( please do read caption )

-


22 APR 2020 AT 9:59

चित्त चकोर वाणी रसाल
उर में है उद्गार लिये
कूज जैसे कूक है
टीस लिये अनुराग लिये
कंट कंट को कूट कूट कर
नव लावण्य प्रसाद भरूँ
मन करता है क्या मेरा ?
कर कमलों में वीणा रख दूँ
नाम तुम्हारा मीरा रख दूँ I

-


7 JUN 2021 AT 14:35

महादेव का
नाम
लेते ही
तुम
खुश हो
जाती हो ना ?
ये BG
इसलिए 😛

-


Fetching Shubham Shankar Sharma Quotes