गलतफहमी का एक पल
ही इतना भारी होता है कि
प्यार से बिताए हुए हजार पलो को भी
एक ही मिनट मे दबा देता है।।-
Shubham Sain
(Voice of soul)
9 Followers · 1 Following
Insta-voiceofsoul2021
*VOICE _OF_SOUL*
*VOICE _OF_SOUL*
Joined 19 December 2018
14 DEC 2021 AT 10:45
8 MAR 2021 AT 16:01
अगर मेरी ख़ामोशी को भी सुना जाता।
तो मै तुम्हारे लिए बेगुनहा हो जाता।।-
18 FEB 2021 AT 23:38
जिंदगी समझ ना आई तो, मेले में भी अकेला
अगर समझ में आ गई तो, अकेले में भी मेला!!-
21 DEC 2020 AT 11:58
तुम लगाओ नजरे,
मैं भी देखु तुम्हारी नजरे कितनी खराब हैं।
मैं तो ऐसे हि रहुंगा,
तुम्हारी नजरो से ज्यादा मेरी आदतै खराब है।।
😈
-
14 OCT 2020 AT 10:35
चलो आज से वापस "शुरुआत" करता हुँ।
जो तुम सुन्ना चाहते हो,
थोडे दिन वो हि बात करता हूँ।
क्या बदल दोगे,तुम खुद कि फितरत।
मानता तो नही मैं ये,पर
चलो एक बार ओर "विश्वास" कर लेता हुँ।।
-
23 SEP 2020 AT 9:42
अंधे निकालने लगे हैं नुक्स मेरे किरदार में।
ओर बेहरो की शिकायत हैं कि गलत बोलता हु मैं।।
🤫-