उनका मुश्कुरुना और मेरा घायल हो जाना
भी प्यार है-
shubham rajput
(Shubham singh)
1.5k Followers · 1.2k Following
I am the student of graduation and preparing for UPSC
Joined 12 April 2019
24 APR 2022 AT 22:51
न जाने कब सीखेगी ये दुनिया, पैसों के बजाए अच्छे लोगों की कद्र करना
-
24 APR 2022 AT 9:12
वो जो औकात देख। लेने की बात करते है ना , ये मत भूले कि
हमारी औकात ही वहाँ से सुरु होती है जहाँ औरो की खत्म हो जाती है ।-
20 APR 2022 AT 13:44
वो जो पहचान पूछते है हमारी , मत भूलो कल उनकी पहचान भी हमसे ही होगी
-
20 AUG 2020 AT 14:14
खुशियों का अम्बर हो
प्यार का समन्दर हो
हर पल खुशियों ही देना सबको, उससे
जो इन्सानियत आपके अन्दर हो-
27 MAY 2019 AT 20:24
आज हमारे शिक्षा का उद्देश्य बदल रहा है लगता है सारा भारत देश बदल रहा है
शायद हम भूल रहे अपनी सभ्यता संस्कृति को तभी तो इस देश का परिवेश बदल रहा है-
7 DEC 2021 AT 21:43
आसमान बदल दु या जमी बदल दु
अरे बदलने का शौक इतना है तो अपनी कमी बदल दो-
27 NOV 2021 AT 22:08
है कौन ऐसा अखिल विश्व में ,जो शुभम को जानता नही
ऐसा केवल वही होगा जो स्वयं को पहचानता नही-