Shubham Raj Sharma   (शुभम राज शर्मा)
42 Followers · 14 Following

read more
Joined 31 December 2020


read more
Joined 31 December 2020
22 JAN 2022 AT 20:27

दर्द हो दिल में ,
फिर भी मुस्कराना ।
मुस्कराना होता है क्या 😭

-


14 JAN 2022 AT 23:31

बहुत आसान था जीना ,
अगर ये दिल ना होता ।

किसी को भूल जाना हमे ,
ये मुश्किल नही होता ।।



-


11 JAN 2022 AT 0:36

मौत ने दस्तक दी है दिल को ,
पर ये उसके इंतज़ार में ,
पलके बिछाये बैठा है ।


तुम ना मिलो तो,
मरना पसन्द करूँगा ।

-


10 JAN 2022 AT 0:43

बात वही आ पहुंची है ,
बदनाम भी अब हम ही हो रहे हैं ।

-


10 NOV 2021 AT 11:48

यार वक्त तो दो ,
लोग कहते हैं वक्त आने पर
सब कुछ ठीक हो जाता है ।

-


4 AUG 2021 AT 0:01

कातिलो का सहर है ,
गुनाहगार कौन है ,
हमसे ना पूछिये ,
की ,
ईमानदार कौन है ।

-


3 AUG 2021 AT 1:43

वो मोहब्बत को हथियार बना कर ,
आपसे गुनाह करवायेगी ,
पर तुम अपनी माँ के प्यार ,
और
पापा की दुलार पर अड़े रहना ।

-


13 JUL 2021 AT 8:19

पागल है वो...,
पगली...
जो मेरे मोहब्बत को समझ न रही है ।

-


31 MAY 2021 AT 17:22

लग रहा है आज फिर कोई ,
टूटे दिल पर बार करके गयी है ।

@☺️☺️

-


14 APR 2021 AT 8:06

तू बात कर न मोहब्बत के ,
हम आज फिर ,
किसी को उसके घुटने के
बल गिरा कर लाएंगे !

@_y_n_ ☺️

कल तुम्हे हम पसन्द थे ,
आज तुम्हे वो पसन्द आ गया है !
कोई बात नही ,
आज फिर किसीको चैन के
नीन्द सुला कर सोयेंगे !!

-


Fetching Shubham Raj Sharma Quotes