आज कल वो भी चलते है तेवर बदल कर,
जिन्हे कभी हमने ही सिखाया था चलना संभल कर।-
टूटे ख्वाब ले कर
हालातों से जंग जारी हैं,
लागा ले जोर बुरे वक्त तू भी
तुझसे तो मैदाने जंग कि तैयारी हैं।-
"आंखों में आंसू हैं, और नसों में लहू है ll
मुश्किलें आती रहें, मेरी यही आरजू है ll
बुरा वक्त हर वक्त इंतिहान लेता रहा,
बुरा वक्त ही मेरा सबसे अच्छा गुरु है ll"-
अभी आवारगी बची है मेरे अंदर बहुत
मैं शख्स जिम्मेवार अभी जरा सा हूं,
अमूमन लोग यहां गमों से घबराते हैं
मैं आने वाली खुशियों से डरा सा हूं।
जिंदगी ने बहुत सताया है मुझे
मैं थोड़ा ज़िंदा और थोड़ा मरा सा हूं,
तुमने देखा होगा मुझे शोरगुल में हंसता हुआ
मैं खामोशियों से बहुत भरा सा हूं|-
कहीं चाँद राहों में खो गया कहीं चाँदनी भी भटक गई
मैं चराग़ वो भी बुझा हुआ मेरी रात कैसे चमक गई
भला हम मिले भी तो क्या मिले वही दूरियाँ वही फ़ासले
न कभी हमारे क़दम बढ़े न कभी तुम्हारी झिजक गई
तेरे हाथ से मेरे होंट तक वही इन्तेज़ार की प्यास है
मेरे नाम की जो शराब थी कहीं रास्ते में छलक गई! 😭 😭
-
I am stronger becusee I had to be, I m smarter becuse of my mistake, happier becuse of the sadness I've know and now wiser because I learned.
-
You are the captain of your soul (subconscious mind) and master of your fate. Remember, you have the capacity to choose. Chooses life! Chhose love! Chhose health! Chhose happiness!
-
Begin to think from the standpoint of the eternal truths and principles of life and not from the standpoint of fear, ignorance, and superstition. Do not let others do your thinking for you. Choose your own thoughts and make your own decisions.
-
Never say :"I can't." Overcome that fear by substituting the following:" I can do all things through the power of my own subconscious mind."
-
Watch what you say. You have to account for every idle word. Never say:"I will fail,I'll lose my job, I can't pay the rent." your subconscious cannot take a joke. It brings all these things to pass.
-