Shubham Prajapati   (शुभम प्रजापति "शुभ")
1.7k Followers · 195 Following

Follow me on instagram ( prajapatishubham226)
Joined 25 January 2020


Follow me on instagram ( prajapatishubham226)
Joined 25 January 2020
27 APR AT 11:33

ना मिलाया कर तू कंधा मर्दों से
तू मर्यादा में रहे, ज़माने को छोटा कर...

-


25 APR AT 9:37

ये जो सो गया है सदा के लिए
मेरे हाथ महसूस करना इसकी धड़कन चाहते हैं
क्या कहा ये नामुमकिन है..
तो विरह के ये आसू भी अब जंग चाहते हैं

-


20 MAR AT 20:37

कुछ ही देर तो रोकना है सूरज को
और ज्यादा कुछ नही
बस जी भर के ही तो देखना है उसे
मेरा इरादा और कुछ नही

-


13 MAR AT 19:51

उसके गालों पर गुलाल लगाना तो बस सपना ही रह गया मेरा
और उसकी ज़ुल्फ़ें हैं कि चूमने से बाज़ नहीं आती

-


28 JAN AT 18:35

ऐसे अंधेरे छाए हैं ज़िंदगी में
कि दिन के उजाले में भी कुछ नज़र नही आता
सारी रौनकों तो इस कदर रूठ चुकी हैं मुझसे
अब ये चेहरा तस्वीरों में भी खुश नज़र नही आता

-


12 JUL 2024 AT 20:15

जिसे है सारी दुनियाँ का प्यार एक ही शख्स से
फिर उसे हर किसी से शिकायत क्यूं है

-


4 JUL 2024 AT 20:58

नही है तुझे मेरा होने की जरूरत
उम्र बिताने को तेरी तस्वीर ही काफी है

-


12 JUN 2024 AT 12:11

जान लगा कर जीना पड़ता है, जान जाने से पहले
आसमान से उतरना पड़ता है, आसमान में जाने से पहले

-


9 JUN 2024 AT 16:48

नही देखे जाते मुझसे ये मुश्कुराते हुए चेहरे
मेरी हाय लगे इन्हें, इन्हें भी इश्क हो

-


22 MAY 2024 AT 12:59

मेरे दिये हुए तोहफों की तुम कीमतें अदा करो
जितनी मैं तुमसे करता हूं, तुम भी मुझसे उतनी वफ़ा करो

-


Fetching Shubham Prajapati Quotes