मैं सारे दर्दों को अपने सीने में भर जाऊंगा...
और फिर एक दिन मैं तुझसे बिन कहे ही मर जाऊंगा...-
Wish me 10/3
My insta. shubhamahajan101
मेरा इंतजार करना मेरे सपनो, मैं... read more
ये दिल अंदर से पूरा टूट गया
ऐसा लगता है जैसे मेरे दामन से कुछ छूट गया-
हमारे इस पाक से रिश्ते को, यार कभी झूठा न कर
डर है कही मैं मर न जाऊ, तू इस कदर मुझसे रूठा न कर-
ये मुमकिन ही नहीं, की तू मांगे और मैं न दूं
इतना न याद आ, कही मैं रो न दूं
मेरी इजहार न करने की, एक वजह ये भी है
डरता हुं कही मैं तुझे खो न दूं-
मैं लाऊंगा गुलाब उसे तुम अपनी किताबों में धरना
मेरे हर सवालों में तुम अपनी हांमी भरना
लाने को तो मै ले आऊं एक हसीं ख्वाब,मगर
तुम्हारी जिम्मेदारी रहेंगी उस ख्वाब को मुकम्मल करना
-
यहां तो कमबख्त ‘आइना’ भी झूठा निकला
बताया जिसे ‘दायां’ वो तो मेरा ‘बायां’ निकला-
वो मेरे प्यार के जाल को इस तरह बुनती है
जाग के आधी रात को मेरी शायरी सुनती है
हम इजहार करते है बिना कुछ कहे
तू सलामत रहे, चाहे हम रहे, न रहे-
कैसे शिकायत करू ऐ बीते साल तुझसे
तुने उससे मिला दिया जिससे उम्मीद न थी-
शहर में इतनी शांति , कोई घर गया है क्या ?
मेरे दिल को चैन नहीं आ रहा, कोई मर गया है क्या?-
मेरे दिल में उसकी यादों का इस तरह ज्वार आया
फिर देखते ही देखते उसका मुझे, एक दिन कॉल आया
इससे पहले हमारे बीच कही बैर ना हो जाए
इजहार कर देता हु कही मुझे देर न हो जाए
दिल एक तरफ उसका तो एक तरफ हमारा जला
कुछ इस कदर हमारा कॉल रात भर चला
बात हिम्मत की नही है मैं तो उसे बस खोने से डरता हुं
या खुदा इसी असमंजस में उसे इजहार नही करता हुं-