करने को तुमसे जिंदगी भर की बातें कम पड़ जाती,
काश तुम्हे याद करते वक्त, तुम्हारी यादें कम पड़ जाती,
तुम जानती थी न, तुम्हे भूल जाना वस मे नही था मेरे,
मेरी जाना कितना अच्छा होता, तुम बिछड़ते वक्त मुझे पागल कर जाती।
-
जीना मेरा जीना न रहा, न मुझे मरना रास आया।
जब जिससे जिसको मांगा है मैंने, मेरे हिस्से वस 'काश' आया
-
डर लगता है अब लोगों से नज़रे मिलाते हुए,
हर दिन बीत जाता है यूं ही,
आँखो मे आँसू लेकर , लवो से मुस्कुराते हुए।-
तुमने कभी समझा ही नही, और न समझना चाहा,
मैंने कभी कुछ चाहा ही नही तुमसे, तुम्हारे अलावा।-
पहले किसी को टूट कर चाहना
फिर उसे चाह कर टूट जाना,
आसान है क्या,
उसका चेहरा, और उसका हर बहाना,
उसे भूल से भी न भूल पाना,
आसान है क्या,
जब उसे मुझसे ही परेशानी होने लगी
तो खुद ही मेरा उससे दूर चले जाना
आसान है क्या,
यकीन मानो नामुमकिन है..... Sk...-
पहले भी जागता था रातों में,
रातों में , मैं अब भी जागता हूँ,
पहले भी दुआओं मे तुझे मांगता था,
दुआओं मे अब भी,मैं तुझे ही मांगता हूँ,
खुदा सुनता नहीं है मेरी,
पता है मुझे ये , मैं जानता हूँ,
सुनेगा भी कैसे वो,
मैं अपना खुदा भी तो तुझे ही मानता हूँ.....-
हर शाम एक ही सिलसिला शुरू होता है,
जो बैठता हूं मैं अकेले में,
तो दिल तेरी यादों से रूबरू होता है...-
एक चेहरे में, मैं अपना सारा जहां ढूंढता हूँ।
वो है कि मुझे मिलता नहीं
और मैं उसके पैरों के निशां ढूंढता हूँ ....-
वो गलती करता रहा, लगा सब उसकी नादानियां थी
हम जिन्हे सच समझ बैठे थे, वे सब झूठी कहानियाँ थी-
जो लोग अक्सर दिल में उतर जाते है
हमारे हर अल्फ़ाज़ में जो नजर आते है
जिंदगी भर हम उन्हें भूलकर भी कहां भुला पाते है
.....Sk-