कुछ ख्वाब देखे हैं, इन झिलमिलाती आंखों में, ,
अब नींद नहीं आती, जागते है रातों में ,
कभी आंख लगे, तो तुम थाम लेना हाथ मेरे ,
ताज सजेगा सर, महल बनेगा ,
अगर लिखना रुके, तो काट देना हाथ मेरे,-
mechanical engineer.....
dost.....
कुछ उड़ चुके, कुछ नयी उडान मे हैं
ये पंखो का जोर नही, होसला जो उनकी जान मे हैं
तुम सेर कर आना सारे जमाने की,
लेकिन खुशियाँ हमारे वही पुराने मकान मे हैं।
-
मेरी कहानी मशहूर या बहुत बेहतर न हो।
लेकिन मेरी जिंदगी के किस्सो मे ये बाते जरुर होगी-
कुछ चमकते हुए सितारों ने रफ्तार बड़ा रखी हैं,
और लोग सोचते है उनके होसलो मे दाम था l-
बहती हैं जिनके रगों मे उम्मीद की स्याही ,
वो लोग वक़्त के कागज पर अपनी छाप छोड़ जाते हैं l-
बोल के लब आजाद है तेरे,
बोल की , ये जुबां तेरी हैं l
बोल के सर क्यु है नीचे,
बोल की अब भी जान मे जान तेरी हैं l-
आप जैसे सितारों की वजह से तो रोशन हूं मैं ,
हर कोई जानता है चांद में चमक नहीं होती l-
यूं तो जिंदगी में लोगों का आना-जाना रहा होगा
शायद ही अब तक कोई पुराना रहा होगा
भूल जाने का दस्तूर तो पुराना है जमाने का
अब तक तो हुआ है लेकिन ये दोबारा होगा...
पता नहीं किस तरह से लोगों ने गुजारी है जिंदगी,
हमसे तो ऐसे ना गुजारा होगा ...-
तेरे मेरे रिश्ते ने कुछ यूँ आखिरी सांस ली ,
ना मैंने पलट के देखा, ना उसने आवाज दी , ...-
क्यों कमी-कमी सी, क्यों किसी ना किसी की जरूरत है
तू मेरी कमी है या कभी ना खत्म होने वाली जरूरत है
घमंड न कर तु कम है, मेरी जिंदगी तुझ से ज्यादा खूबसूरत है!!-