Knowing Science & Tech ,
Researching for Innovation,
Enterpreneurship for
Provide skills & it's successful practices. This is how our deeds lead us towards aspirations.-
प्रेम💝 से पिघलने वाले ,
पैसों💰 मे बिका नहीं करते ,,
जी ही लेंगे जिंदगी🩹 तुम्हारे बिना,
हम यूं हीं दिलों 💔 का सौदा किया नहीं करते ।-
हमने हमारी ही किस्मत को हम पर हंसते देखा है, हमने अपनी ही मोहब्बत को अमीरों के यहां बिकते देखा है।
खुदा ये इश्क हमसे क्या करा गया–
हमने हमीं को उनमें मिटते देखा है।-
मोहब्बत मुकमल नही हुईं तो क्या...
हम तो आज भी उनकी मुस्कुराहट पढ़ लिया करते है।
’पर’ गमों मे मुस्कुराने का हुनर सीखकर अब वो हम से मिला करते है।।
‘पर’ वो अनजान अपनी आंखों पे ओस की उन बूंदों से जो उनकी मुस्कुराहट का हाल बयां करते है!
-
मानकर की तुम मेरी किस्मत में नहीं इस दिल को बहलाता हूं,
आज भी तुम से की बातें याद करके ही मुस्कुराहता हूं।
मेरी मुस्कुराहट का मुकदर ही खुश नहीं ‘शायद’,
ऐसा करके में सिर्फ़ गम को गले लगाता हूं ।।
-
दो जिस्म एक जान होने लगे...👩❤️👨
जब उनके अश्रु मेरी पलकों से बहने लगे।।🌹।।-
अब वो दिन भी जल्द आएगा
उनकी शादी का दिन गजब ढहाएगा,
जिसका इंतज़ार मुझे था उन्हें अब कोई और ले जाएगा।
यूं तो वो हजारों बार वो शादी के जोड़े में मेरे करीब आयी है,
पर यही तो मेरे सपनो पर हकीकत की परछाई है।
पता है मुझे ‘उस दिन वो क्या खूब सजेगी’,
पांव में पायल और हाथों में जब उनके चूड़ी खनखेगी,,
उन घुंघराले बालों पर भी वो लाल दुपट्टा होगा,
एक सुंदर सी मेमंद व एक टीडी भलका होगा।
हर कड़ी अब टूटने लगी, यादें याद आने लगी है,,
सांसों का कुछ पता नहीं शायद उनके शादी के निमंत्रण में खोने लगी है।।
-
अगर कद्र की होती तो दिल में बसा लेते,
"कमबख्त" लभों पर आया ही नहीं मेरा नाम – तुम्हारे!-
कहने को तो तुम और हम सब किताबें ही पढ़ा करते है...
पर सबक तो जिंदगी के जिंदगी में ही जिया करते है।— % &-
हो जाए कुछ अधिक तो याद इन्हें भी कीजिए,
घर में परिवार रुपी गर्मी हर किसी को नसीब नहीं हुआ करती।— % &-