Shubham Kumar   (iamshubham)
23 Followers · 3 Following

Living, Dreaming & Enjoying
Joined 9 June 2017


Living, Dreaming & Enjoying
Joined 9 June 2017
14 JUL 2024 AT 1:36

कुछ बाते पूरी ना हो वही बेहतर है,
अक्सर बाते ख़त्म होने के बाद रिश्ता भी ख़त्म हो जाता हैं।

-


5 MAR 2024 AT 0:07

There's a time when you feel confused towards everything..But if you tackle it bravely then no one can stop you after that..❤️

-


20 FEB 2024 AT 13:10

माना कुछ अनकही बातों से रुलाया है तुम्हे
जाने-अनजाने बहुत सताया तुम्हे
पर हमरा वो साथ हँसना तुम भूल गए क्या?
हा माना कुछ बातें हो गयी कड़वी,
पर हमारे रिश्ते की मिठास तुम भूल गए क्या?

-


20 FEB 2024 AT 0:05

तुमने कहा था कि जो वादा किया है वो भूल मत जाना,
अब मैं अपना वादा निभाऊं या तुम्हे खुद को तुम्हारा वादा याद दिलाऊ,

-


2 FEB 2024 AT 15:35

शायद अब ना बातें होगी,
ना अब मुलाक़ातें होगी,
होगी तोह बस एक अधूरी ख़्वाहिश,


-


2 FEB 2024 AT 15:10

Just be Honest towards yourself & just do what makes you happy...❤️

-


30 JAN 2024 AT 16:13

Sometimes you choose to be silent when you want to express alot..❤️❤️❤️

-


22 MAR 2023 AT 21:29

सूर्य की तरह ढलते-उगते,
मैंने ख़ुद को भी उगते देखा हैं,
दुःखों के समंदर में भी,
मैंने खुद को बवंडर सा बनते देखा हैं,

-


20 FEB 2023 AT 20:47

कैसे कहूँ की टूटा हूँ मैं,
अंदर ही अंदर खुद से रूठा हूँ मैं,

-


16 JAN 2023 AT 1:41

अब उदासी भी आती हैं कभी तोह,
ज्यादा फ़र्क नहीं पड़ता,
क्योंकि अब जूठी मुस्कुराहट की
आदत जो हो गई है,

-


Fetching Shubham Kumar Quotes