नंगे पांव वो भागे 2 पैसों के पीछे
कि चिल्लर ही मिल जाए किसी रुकी गाड़ी से
कि हाथों में उसके था मैला सा कपड़ा
कि शीशे साफ करती वो रुकी हर गाडी के ।
-
लिखने का है शौक बस इसलिए कलम से नाता जोड़ा है।
... read more
कश्मकश में, है ना कुछ हक में
भरूं मैं आंखे, देखें है सब ये
ढूंढे ये गलती, करू एक बस मैं
करूं दुआ मैं, हो जाए सब हक में।-
वादा तो किया है खुद से
की जाएंगे न उस गली फिर से,
पर मंजिल ही वहीं हो
तो फिर क्या वादे क्या इरादे।-
यहां पे इश्क न है इश्क जैसा
साथ न है ख्वाब जैसा
वो शख्स न है हमदर्द जैसा
बस दर्द ही है दर्द जैसा।-
जिंदगी में जो साथ तुम चाहते हो वो न मिले तो क्या करोगे
भूल जाओगे उसे, जिंदगी तबाह करोगे
या लड़ जाओगे सभी से, अपनो को रूसवाह करोगे?-
कि अर्ज किया है
की मोहब्बत ने हमे इतना तोड़ दिया है।²
की कोई वफा भी करे तो हमे बेवफा ही लगता है।-
बहुत समय बर्बाद किया हर किसी के लिए
कोई साथ नही देता जिंदगी भर के लिए ।-
अकेलेपन में जैसे कोई सहारा ढूंड रहा हूँ
मैं अपनी ही मौत का बहाना ढूंड रहा हूँ।
शिद्दत सी मोहब्बत की उस शख्श से
शराबी में, उसका मयखाना ढूंड रहा हूँ।
खंजर लिए खड़ा था हर शक्श उस वक़्त
मैं गैरों में अपनों का सहारा ढूंड रहा हूँ
अब क्या बताऊँ तुम्हे अपनी दास्ताँ-ऐ- ज़िंदगी
मैं हज़ारो में भी उस शक्श का सहारा ढूंड रहा हूँ
-
Duniya te hoke door tenu
Chaheya main hoke choor tenu
Tu hora lei menu mukai firda...
Tu gll gll te lare lai firda....
Yaraa ch udonda tu majak mera
Main kr dena ik ik hisaab tera
Bs door jane to tetho dardi haa
Main raata jaag teri yaada ch kad di haa
Tenu ho jana ik din ehsaas mera
Jado dil rehna ni tere pass mera...-
यादों में उसकी मैं खो जाने लगा
उसके बिन भी उसका ही हो जाने लगा....
पुराने फूल जो किताबो में अब मिलने लगे
प्यार भी उसका सूखा पड़ा, ये दिखाने लगे...
वो दीवाने लगे हम बेगाने लगे...
वो हाथ अब हमारा छुड़ाने लगे...
वो वफ़ा की बाते अब करने लगे
हमे वो बेवफा बताने लगे....,
वो बिजी जो खुद को बताने लगे
फिर काम भी अपना गिनाने लगे
वो न याद करने के बहाने बनाने लगे
हम बस दिल अपना समझाने लगे।
-