Shubham Joshi   (Shubham Joshi "JIGYASU")
247 Followers · 15 Following

read more
Joined 5 April 2018


read more
Joined 5 April 2018
3 APR AT 11:32

स्नेह है घृणा है,
हर्ष है अवसाद है,
सम्मान है अपमान है,
मिलन है विरह है,
आसक्ति है विरक्ति है,
स्वप्न है यथार्थ है,
अनुराग है विराग है,
सूक्ष्म है अगाध है,

"किसी के मन-हृदय में
शाक्षात मूर्त होने से लेकर
अंश्रुधार बनकर स्मृति से
ओझल हो जाने तक
सब कुछ प्रेम है।"

-


19 MAR AT 22:58

Real Joy VS Fake Ejoyment.

-


13 MAR AT 1:21

जब सारी "सुंदर देहों" को
चुन लेंगे पुरुष
और सारे "धनकुबेरों" को
मांग लेंगी स्त्रियां
तब जो "मनुष्य" शेष बचेंगे
"प्रेम" उनमें संभव होगा।

-


13 MAR AT 0:41

Art and atrocity, both are the manifestation of imagination.

-


23 FEB AT 5:10

इतना उदास है हर सिलसिला बेरुखी सी जिंदगी का,
लोग दो पल को भी हँस पाएं तो तस्वीरें खींच लेते हैं।

-


19 FEB AT 16:30

I wish our
schools
should also
start giving
learnings
about how to
"unlearn"
certain things in
life.

-


13 FEB AT 6:27

A penny once lost seems like a pound.

-


10 FEB AT 22:14

Prostitution is the oldest profession in civilization where s*x is fairly traded for money; to make it more socially appealing unfair people replaced it with fake love.

-


8 JAN AT 5:49

ना हों रेशमी जुल्फें

ना कोई हुस्न की अलामत* हो,

कोई सादगी-सलीक़ा* यार मिले

जिसकी आबरू* सलामत हो।

-


23 DEC 2023 AT 11:23

उसके चले जाने का मलाल भी ना बदला
उसके लौट आने का ख़याल भी ना बदला
वो बदलता गया कई बिस्तर मेरी आंखों के सामने
और मुझ कमबख़्त से उसका दिया हुआ -
एक रुमाल भी ना बदला!

-


Fetching Shubham Joshi Quotes