Shubham Joshi   (Shubham Joshi "JIGYASU")
253 Followers · 14 Following

read more
Joined 5 April 2018


read more
Joined 5 April 2018
27 JUN AT 10:57

एक आंगन, एक चूल्हा, एक लकड़ी हुआ करती थी
एक ओखली, एक कुआं, एक सिगड़ी हुआ करती थी
वक्त बदला लोग बदले और गांव हो चले शहर
दौड़ती सुबहें, भागती शामें और थमी सी दोपहर
अब पाट दी है दो घरों के बीच की वो दीवार
जिस दीवार में पहले एक खिड़की हुआ करती थी।

-


22 JUN AT 6:00

बहुत सोच कर जब थक जाता हूं, तब थोड़ा लिख देता हूं।

-


30 APR AT 22:30

The eagerness to answer
kills the possibility
of a better answer.

-


22 APR AT 23:48

Openly acknowledging and embracing existential suffering can dramatically relieve it. Consciously or unconsciously it is a common trait experienced by all humans and a culture of genuine openness about it can certainly insist a sense of hope and belonging between lives.

-


18 APR AT 1:16

है खुशी के इक दिन गिर जाएगी
ये दीवार जो है हमारे दरमियान,
गम है के उस दिन को देखने
शायद न हम रहें न तुम रहो।

-


15 APR AT 8:55

जिंदगी फ़क़त एक दरिया है बहते जाना है
दो पल को अगर वो रुक पाता, अच्छा होता
या तो चलता वो साथ पूरे सफ़र में मेरे
या मैं शुरुवात से अकेला चलता, अच्छा होता
जो दुश्मन था मुझे आजमा कर दोस्त हो गया
वो दोस्त भी मुझे आजमाता, अच्छा होता
बता कर के आना न बस में था उसके
बता कर के तो जाता, अच्छा होता
रहता है कहीं दूर दुनियां में आबाद होकर, अच्छा है
काश मेरे रु-ब-रू होता, अच्छा होता
अच्छा होता अगर सब कुछ ही अच्छा होता
मगर कुछ भी अगर अच्छा होता, अच्छा होता।

-


8 MAR AT 16:49

Feminism is an ideology and all ideologies come from a central idea, a core philosophy on which it runs. Do we know books like The Second Sex, To Kill a Mockingbird or The Bloody Chamber? If not, then from where our idea of so-called feminism is coming? It is like claiming to be a Marxist even after never reading Karl Marx or saying I am a Hindu but not knowing the Gita. Sadly like many other ideologies these days, the idea of feminism too is coming from the widespread social media and entertainment industry which is a very distorted form of true feminism. This kills it's actual essence and leads towards sick pseudo-feminism.

-


6 MAR AT 19:11

We have to die tomorrow,
isn't that enough to live today?

-


1 MAR AT 18:02

समाज के भय से
स्त्रियां खुलकर हंस नहीं पातीं
पुरुष खुलकर रो नहीं पाते
मगर समाज है क्या?
एक ताना-बाना है लोगों का
जिसकी इकाइयां हैं
स्वयं स्त्री और पुरुष
शायद इसी लिए यहां दोनों को
बार-बार जनम लेने पड़ेंगे
एक दूसरे के वेश में
खुलकर हंसने के लिए
खुलकर रोने के लिए
लगातार तबतक, जबतक
स्त्री-पुरुषों का समाज
मनुष्यों का समाज ना बन जाए।

-


1 FEB AT 14:28

जब आदमी नहीं बचता
गुरूर नहीं बचता
गुमान नहीं बचता
मकान नहीं बचता
सामान नहीं बचता
जो जोड़ा जिन्दगी भर
अमूमन कुछ नहीं बचता
हां ईमान बचता है
ज़मी बचती है
आसमान बचता है
और बचती हैं यादें
तो फैसला ये करना है
क्या कमाया जाए
क्या लुटाया जाए
और क्या बचाया जाए?

-


Fetching Shubham Joshi Quotes