जो सोचे की मुझे मिटाना आसान है
उसे खुशियों से जलाना आसान हैं |-
जख्मो को छुपाना अच्छा लगता है
अब चुप हो जाना ही अच्छा लगता है
कहे देता था जो बातें कभी हक़ से
अब उन बातों को दिल में छुपाना अच्छा लगता है||
-
बड़ा ही मुक्तलिफ़ सा इंसान हूँ मैं
कही दिल बहलाने का सामान हूँ मैं
सब्र है मुझमे बहुत ए जिंदगी
क्या हुआ जो अभी बेनाम हूँ मैं||-
काश न गुजरते वो बचपन केे दिन इतनी जल्दी से
ये वक़्त जिम्मेदारी कम दर्द ज्यादा देता है-
देश की आज़ादी केे लिए लाखो ने बलिदान दिए हैं
ये आज़ादी ऐसे ही नही मिली
इस स्वतंत्रता ने न जाने कितनो केे लाल लिए है||
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं-
बदलते मौसम की तरह लोगों में बदलाव देखा है
मैंने खामोश समंदर में ही सैलाब देखा है ||-
बीच चौराहे बेइज्जत हुआ मेरा क्या कसूर था
मै लडका था ज़नाब मेरा यही कसूर था|
-
मेरे बेगुन्हा होने पर भी सजा पाता हूँ
मैं क्या करूँ आदत हैं मेरी
मैं दर्द में भी मुस्कुरा जाता हूँ||-
पुरी रात मेने यही सोच कर काटी हैं
ए खुदा मेरे हिस्से की ख़ुशी तूने कितनो में बाटी है||-
अपनी कलम से दिल का गुबार लिख देता हूँ
उसकी बदसलूकी को भी मैं प्यार लिख देता हूँ ||-