Shubham Gupta   (.)
12 Followers · 11 Following

Joined 18 February 2018


Joined 18 February 2018
31 MAR 2022 AT 12:04

जो करते थे हमसे घंटों बातें कभी
अब हमारा mgs भी देखने कि भी फुर्सत नहीं
हमने भी समझा लिया है दिल को अपने
उनके reply का इंतजार कर दिल जलाने की जरूरत नहीं

-


18 NOV 2020 AT 19:25

इस काली रात से मैं आज फिर डर रहा हूं,
मैं आज फिर बिखर रहा हूं।

-


18 MAY 2020 AT 0:13

मेरी थोड़ी सी आदत तुभी डाल ले ना,
मेरे इश्क का जूनून अपने सर पर सवार ले ना,
आज बहुत टूटा हुआ और बेसहारा हूं मैं,
आज जो बिखर गया हूं तु आकर मुझे संभाल ले ना।

-


17 APR 2020 AT 1:31

मैं बिखर गया तुझे समेटते समेटते, अब मुझे माफ कर,
ज़िन्दगी मैं इतना भी बुरा नहीं, मेरा कुछ तो लिहाज कर।

-


16 APR 2020 AT 0:38

तेरे इन रोज रोज के इम्तिहानों से,
कहीं मैं डर ना जाऊं,
ए जिंदगी तू इतनी भी बेरहम ना बन,
कहीं मैं मर ना जाऊं।

-


16 APR 2020 AT 0:36

मैं क्यूं तुझे अपनी खुशियों में शामिल करूं,
जब तु मेरे ग़म में मेरे साथ नहीं है,
आज मैं गीर रहा हूं, बर्बाद हो रहा हूं,
इसके पिछे कहीं तेरा ही तो हाथ नहीं है।

-


14 APR 2020 AT 1:28

नींद नहीं आती अब रातो में,
क्या तुम भी रात भर जगते हो,
ये उसको पाने के बेबुनियाद ख्वाब,
क्या तुम भी इनसे भगते हो।

-


3 DEC 2019 AT 16:32

I still feel her,
whenever I smell flowers

-


29 NOV 2019 AT 21:45

Jo Meri jaan tha ab kisi or ki jaan hoga,

Jo mujhe barbaad Kiya h ek din tu bhi tabaah hoga.

-


29 NOV 2019 AT 21:35

Dukhan to wadke sukhan vi laega,
Rab to Mera vi si Mera vi din aega.

-


Fetching Shubham Gupta Quotes