एक अनसुलझी पहेली सा बन गया हूं
जितना सुलझा रहा उतना ही उलझ रहा हूं
समझ नहीं आ रहा क्या और क्यों कर रहा हूं
न ही हार मान रहा, न थम ही रहा हूं !!-
Choose writing bcz of my crush
Love writing both r... read more
Try to solve that unsolved fighting mystery
That we don't know how it's occurred in history
Try to find that silly reason
Due to which I am wandering in painful situation
I don't want to give u more pain
Was the only reason
Why I choosen a departing train !!-
भूल कर सारे बैर क्यों न
मन के अंधेरे को दूर करे
आओ इस दीपावली दीये जला कर
हम भी अपने मन को रौशन करे
भूल कर सारी गलतियाँ एक दूजे की
हम फिर से क्यों न नयी शुरुआत करे
आओ इस दीपावली दीये जला कर
हम भी अपने मन को रौशन करे !!
-
I always wonder
Why I wander
In search of her
Who doesn't even exist
Always tried to grab her
Which will not be mine
I always wonder
Why I wander in pain
For that whose happiness is more important
Than her love & company in my life!!
-
न कभी तुझको बेपनाह चाहा था
ना कभी तुझको खुदा से मांगा था
मैंने तो बस हर पल केवल तेरा साथ चाहा था
यूं ही नहीं अपनी खुशी मैंने तेरी मुस्कान में पाया था !!
-
जरूरत थी उसकी
या केवल उसकी यादों की
यह कभी समझ नहीं पाया
नादान था वह परिंदा
जो उसकी खोज में
पूरे संसार का सफर कर आया
मिल के भी वह ना मिली
यह तब समझ में आया
जब पूरे संसार के सामने
उसने उसे ही बेवफा बताया !!-
From a young haryana lady to India'a Foreign Minister journey,
From an outstanding political orator to opposition beloved political personality,
She was a lioness country got, who roar to represent India globally.
(Shushma Swaraj,1952-2019)
-
मेरी कलम मेरी गरिमा बनाए रखती है...
पर उसकी यादें लिखते समय मुझे और सताया करती हैं!!-
मैंने खुद को जानने के लिए उसे अपना खुदा माना
उसने खुदगर्ज हो कर मुझे खुद का खुदा बना डाला !!-
मैंने पूछा खुदा से कि
एे खुदा तू आज खुद बता
कि कैसे बनूं मैं खुदा खुद का !!-