If you are not the source of light, you are an obstruction to it.
-
Shubham Gupta
(Speaking Soul)
94 Followers · 3 Following
Joined 11 May 2017
31 MAY 2020 AT 23:18
11 JAN 2020 AT 17:53
लिख रहा था कुछ चाँद पर, आसमां छोटा पड़ा था।
मैं खुद को लेखक कैसे कहूँ, उस दिन अमावस का अंधेरा था।-
29 DEC 2019 AT 2:19
सिमट गई थी ममता सारी एक हथेली में,
उस दिन जब माँ ने सर पर हाथ फेरा था।-
28 JUL 2019 AT 20:01
आज अरसे बाद चढ़ी आंखों से ऊपर देखा था,
पता नहीं आसमान कुछ ज़्यादा नीला था
या मैं उम्मीद से भरा।-
9 JUL 2019 AT 1:28
ज़िंदगी से कभी कुछ मांगने का मौका मिला तो,
सपनों को एक बार हथेली पर रखकर देखूंगा।-
15 JUN 2019 AT 23:21
ज़िंदगी का सिलसिला जब यूँ ही कभी काफ़ूर हो जाएगा,
कितने पल यादों में बदले, कोई यहीं पूछने आएगा-
8 FEB 2019 AT 0:05
ये बारिशें भी शायद कुछ कहने ही आती होगी,
वरना यूँ ही नहीं कोई आसमान से ज़मीन पर उतरता है।-
7 FEB 2019 AT 22:00
कब तक इन लम्हों को तस्वीरों में कैद करता रहूँ,
ज़िंदगी भी तो कोई चलचित्र नहीं है मेरी।-