Shubham Gautam   (©Shubham Gautam ✍️)
686 Followers · 51 Following

ज्यादा कोई ख्वाहिश नहीं है हमारी,
माँ मुस्कुराती रहे बस इतना ही काफी है!
Joined 4 December 2016


ज्यादा कोई ख्वाहिश नहीं है हमारी,
माँ मुस्कुराती रहे बस इतना ही काफी है!
Joined 4 December 2016
9 JAN AT 23:04

रुक तो जाऊ उसके लिए मैं ताउम्र यूही,
एक बार वो मेरा होने का वादा तो क़रे ।

-


22 AUG 2024 AT 23:31

उसे थामना ही नहीं था कभी मेरा हाथ ,
जिसका हाथ थामे मैं झूमता फिर रहा था !!

-


8 AUG 2024 AT 11:22

उसने कोशिश ही नहीं की हमे मनाने की ,
हम रूठे थे रूठे ही रह गये !!

-


6 AUG 2024 AT 23:55

इश्क़ में हमने उनसे वक़्त माँग लिया ,
शायद कुछ ज़्यादा माँग लिया !!

-


6 AUG 2024 AT 23:22

उसके साथ वक्त गुज़ारना था मुझे,
जिसके पास वक़्त नहीं था मेरे लिये !!

-


4 AUG 2024 AT 0:09

उसे मुबारक हो कोई उसके जैसा ,
वो कहती है हम एक जैसे नहीं !!

-


3 AUG 2024 AT 14:09

मुझे मंदिर जाने को बोलती है वो ,
उसी शाम उसे क्लब जाते देखा है मैंने !!

-


3 AUG 2024 AT 13:54

अब मैंने बाँधना छोड़ दिया उसे ,
उसे आज़ादी पसंद है ।।

-


24 JUL 2024 AT 19:30

इस क़दर तेरी ज़िंदगी से चले जाएँगे ,
तुम्हें याद आयेंगे ,
पर हम नहीं आयेंगे !!

-


24 JUL 2024 AT 0:09

उसने रोका नहीं हम लौटे नहीं ।।

-


Fetching Shubham Gautam Quotes