जिंदगी कह रही है कि अब रुक जा यहीं कहीं ,,
और मन कह रहा है कि अभी थोड़ा और चलना है ||
✒️-
S. G. K. S.-
मुनासिब होगा तू मेरा हिसाब कर दे ||
Instagram I'd- S... read more
अगर तुम कहो तो मैं खुद को भी मिटा दूँ -२
तुम्हें भूल जाऊँ मैं मुझमें इतनी ताकत नहीं है ||
✒️_
S. G. K. S.-
मेरी तस्वीर को जब देखा गया तो कुछ यूँ कहा लोगों ने ,,
ये शख्स कभी हॅंसता नहीं था इसे जबरदस्ती हॅंसाया
गया है ||
✒️-
S. G. K. S. — % &-
खोज रहा हूँ आजकल उस मासूमियत को मैं ,
जो कभी बचपन के दिनों में हुआ करती थी
मेरे पास ||
🖊-
S. G. K. S.-
रफ्ता - रफ्ता बना रहे थे हम भी अपना आशियाना ,,
फिर एक तेज हवा के झोके ने सब तबाह कर दिया ||
🖊-
S. G. K. S.-
शायद मेरा और तेरा एक होना तकदीर में ही नहीं था ,,
वर्ना ऐसे भी भला मिल कर बिछड़ता है कोई ||
🖊-
S. G. K. S.-
तू यूँ झूठे वादे न कर ऐ बंदे चाॅंद - तारों को तोड़ लाने
की ,,
तुझसे पहले भी कईयों ने वादा किया था अपनी हीर से भी
यही अब तलक कोई मुकम्मल न कर सका ||
S. G. K. S.-
एक तेरा चेहरा देखने की ही तलब हुआ करती थी मुझे ऐ
सनम ,,,,
अब एक आलम ये भी है कि तेरा दीदार करना पसंद नहीं है
मुझे ||
🖊-
S. G. K. S.-
बहुतों ने अपने रंग दिखाये , बहुतों ने साथ छोड़ दिया ,
वाकई इस साल भी कुछ अजीब ही गुजर गया है ||
🖊-
S. G. K. S.-
इस खत्म होते साल के दरमियाँ ,
कुछ रिश्ते भी अब खत्म हो गये हैं ||
🖊-
S. G. K. S.-