किसी पराये के नजदीक जाने की कोशिश मे,
अपनों से कब दूर.. चला गया, पता ही नहीं चला..-
संघर्ष ही जीवन है.
जिवन नाही यतित में है, नाही भविष्... read more
"The Power Of Break up 💔"|विरह|
The Greatest Power in The World is Power Of Break up , Which Will Be Responsible For ur "Massive Success"
So.. Enjoy Pain., & Be Grateful For Those Who's gets That Opportunity..
Thank u Dear..🙂-
बोलने आैर करने मे जमीं-आसमां का फर्क होता है।
इंसान की सच्ची पहचान तो, उसके अच्छे कर्मों से ही होती है।
वरना अच्छी अच्छी बातें तो,
पुरानी दिवारो पर भी लिखी होती है।-
मोहब्बत करनी ही है तो, इतनी सीद्दत से करो की,
रूह भीं कांप जाये...
नहीं, तो बाकी सब मोहमाया है।
-
मेरे लिए धर्म का
वास्तविक अर्थ प्रेम है..
प्रेम का अर्थ है "वैराग्य"
वैराग्य का अर्थ है "आत्मज्ञान"
आत्मज्ञान का अर्थ है "निष्काम कर्म"
निष्काम कर्म का अर्थ है "शाश्वत सत्य"
शाश्वत सत्य हि तो असली धर्म है।
और मेरा प्रथम धर्म "प्रेम" है..-
। सौंदर्य।
सुंदरता नाही गोरे चेहरे मे होती है, और नाही आकर्षक शरीर मे,
असली सुंदरता तो, स्वभाव, विचार, और संस्कारों मे छिपी होती है।-
। जिंदगी ।
सफर है जिंदगी, एक अंग्रेजी का Suffer और एक उर्दू का सफर , गलतीया की है स्विकार करो और आगे बढो. सिखो अपने हर एक गलतीयो से,
जब चूना था ये Path तब किसी के बाप से नहीं पुछा था, सिर्फ खूद से ही पुछा था ना?
तो चलो, एकला चलो रे।-