तमाम उम्र बस एक बात का मलाल रहा
हम किसी भी तौर किसी एक के न हुए-
ये दिन ये तारीख हमारे दिल में नही रहेगा
तुम्हारी यादें हमारे घर में नही रहेगा-
हाय ये आने जाने वालों की है दुनिया
एक दिन खत्म हो जानी, फानी है दुनिया
जिस कश्ती पर हर इंसा को गुरुर है
सबको लेकर दरिया में डूब जानी है दुनिया
तुम हो मेरे, हम है तेरे ये तो एक छलावा है
सच तो ये है वीरान हम है, वीरानी है दुनिया
-
एक शख़्स मेरे सीने से यूं आ लगा है
जैसे बिछड़ा बच्चा मां के गले से आ लगा है
-
बड़ा होने का फर्ज निभा रहा हूं
न चाहते हुए परदेश जा रहा हूं ।
❤️
-
तेरे होते हुए गमों से दोस्ती कर ली
जीते जी खुशी से खुदकुशी कर ली-
अपने जख्मों को हरा कर लिया हमने
तेरे खत को निकाला और पढ़ लिया हमने ।-
जो भी उसे देखेगा हो जायेगा पागल वो
आंखें नही उसकी है बगदाद का मयखाना-
क्यूं किसी से दिल लगाएं, आपके होते हुए
इससे बेहतर मर ही जाएं, आपके होते हुए ।
-
मैं मांगता हूं रब से यहीं दुआ में अक्सर
जिसे तू चाहता है छूते ही तेरे मर जाए-