तुझे हर बात पर मेरी जरूरत पड़ती
काश मैं भी एक "झूठ" होता।-
मेरा यार मेरा खाटू वाला श्याम।
तेरे बिना अधूरा हु,तेरे साथ पूरा हु।
ना आएगा नाम तेरा होठों पर,
जब कोई इश्क़ की बात करेगा,
पर जब जिक्र हुआ बेवफाई का,
तेरा ज़िक्र उस पल करेंगे,
जैसे तूने भुला दिया "शुभम" को,
जिस दिन में भुला दूंगा उस दिन बात करेंगे।-
आस है के तुझे भुला देंगे,
कोशिश दिल से करेंगे,
हारा नही था ज़िन्दगी से तेरे लिए,
किस्मत को काबू आज नही तो कल करेंगे
जैसे तूने भुला दिया आज मुझे,
जिस दिन मैं भुला दूंगा उस दिन बात करेंगे।-
लाख सोचता हूं के तुझे याद न करू,
पर दिल मेरा ऐसा होने नही देता।
बहुत कोशिश करता हूं सोने की
पर ख्वाब तेरा शुभम को सोने भी नही देता।-
जो संभाल के रखे थे,
जलाने वो खत नही देता।
रोज़ तेरे ख्याल से रोता हूँ
भूलना तुझे में चाहता हूँ,
पर दिल कमबख्त इजाज़त नही देता।-
किसी और के बारे में सोचूं,
इतना मेरा दिल मुझे वक़्त नही देता।
भूलना तुझे में चाहूँ,
पर मेरा दिल इजाज़त नही देता।-
चार लोगों को तुम अच्छे क्या लगने लगे गए,
तुमने तो खुद को चाय ही समझ लिया।-
आसान नहीं है जज्बातों को शब्दों में पिरोना,
खुद के जख्मो को खुद ही कुरेदना पड़ता है मुझे।-
कुछ चीज़ें दिल को सुकून देती है,
तुम्हारा चेहरा पहले पर आता है।-