Shubham Birla   (@Shubham_Birla__)
16 Followers · 7 Following

read more
Joined 10 January 2019


read more
Joined 10 January 2019
20 APR 2020 AT 11:58

वो बेवफ़ा है तो क्या हुआ बुरा मत कहो उसे,
तुम मुझसे सेट हो जाओ दफा करो उसे..!!
😂😂🤭

-


19 APR 2020 AT 22:26

किसी के गुज़र जाने के बाद
शहर का बंद होना बहुत बार देखा है,
मगर कोई गुज़र ना जाए इसलिए
शहर को बंद होते पहली बार देखा है..।।

-


5 APR 2020 AT 23:03

इतिहास याद रखेगा इस दिन को,
जब पूरा संसार डगमगा रहा था
तब हिंदुस्तान जगमगा रहा था..!!

-


4 APR 2020 AT 23:19

ग़लत नहीं था यू सब के लिए गलत हो जाना,
पर सही भी कहा है सब के लिए सही हो जाना..!!

-


4 APR 2020 AT 23:14

कुदरत ने फिर एक बार देखो केसा करिश्मा दिखाया है,
जो इंसान ख्वाबों से हक़ीक़त की दूरी तय कर लेता था,
आज उसको घर से चौराहे तक जाने को भी तरसाया है..!!

-


4 APR 2020 AT 17:15

ये मत समझना की तेरे काबिल नहीं है हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं है हम..!!

-


4 APR 2020 AT 8:41

में पत्थर हूं कि मेरे सर पे ये इल्ज़ाम आता है,
कहीं भी आईना टूटे मेरा ही नाम आता है..!!

-


3 APR 2020 AT 16:47

और तुम घबराओ मत ,
तुम्हारी बुराई न तब करी थी न अब करेंगे
इश्क़ सच्चा था हमारा उसे यू महफिलों में बदनाम थोड़ी न करेंगे

-


3 APR 2020 AT 16:42

ख़ुद से जितने कि जिद है मुझे,
ख़ुद को ही हारना है...
में भीड़ नहीं हूं दुनिया की
मेरे अंदर भी एक जमाना है..!!

-


3 APR 2020 AT 16:38

बुझ गया जो दिया उसे क्या हवा दोगे तुम...
मेरी बेइंतहा मोहब्बत की क्या ये सजा दोगे तुम..?

में जो कभी तेरे चेहरे की रौनक हुआ करता था,
क्या इतनी आसानी से मुझको भुला दोगे तुम..?

ख़त तो मेरे कागज़ है बस, ख़ाक हो ही जाएंगे...
में तो तेरे दिल में भी हूं तो क्या उसको भी जला दोगे तुम..!!

-


Fetching Shubham Birla Quotes