वो बेवफ़ा है तो क्या हुआ बुरा मत कहो उसे,
तुम मुझसे सेट हो जाओ दफा करो उसे..!!
😂😂🤭-
किसी के गुज़र जाने के बाद
शहर का बंद होना बहुत बार देखा है,
मगर कोई गुज़र ना जाए इसलिए
शहर को बंद होते पहली बार देखा है..।।-
इतिहास याद रखेगा इस दिन को,
जब पूरा संसार डगमगा रहा था
तब हिंदुस्तान जगमगा रहा था..!!-
ग़लत नहीं था यू सब के लिए गलत हो जाना,
पर सही भी कहा है सब के लिए सही हो जाना..!!-
कुदरत ने फिर एक बार देखो केसा करिश्मा दिखाया है,
जो इंसान ख्वाबों से हक़ीक़त की दूरी तय कर लेता था,
आज उसको घर से चौराहे तक जाने को भी तरसाया है..!!-
ये मत समझना की तेरे काबिल नहीं है हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं है हम..!!-
में पत्थर हूं कि मेरे सर पे ये इल्ज़ाम आता है,
कहीं भी आईना टूटे मेरा ही नाम आता है..!!-
और तुम घबराओ मत ,
तुम्हारी बुराई न तब करी थी न अब करेंगे
इश्क़ सच्चा था हमारा उसे यू महफिलों में बदनाम थोड़ी न करेंगे-
ख़ुद से जितने कि जिद है मुझे,
ख़ुद को ही हारना है...
में भीड़ नहीं हूं दुनिया की
मेरे अंदर भी एक जमाना है..!!-
बुझ गया जो दिया उसे क्या हवा दोगे तुम...
मेरी बेइंतहा मोहब्बत की क्या ये सजा दोगे तुम..?
में जो कभी तेरे चेहरे की रौनक हुआ करता था,
क्या इतनी आसानी से मुझको भुला दोगे तुम..?
ख़त तो मेरे कागज़ है बस, ख़ाक हो ही जाएंगे...
में तो तेरे दिल में भी हूं तो क्या उसको भी जला दोगे तुम..!!-