RIP Girl..
That patience less person done with everything
that good girl is no more.😊congrats to everyone who broked her
who give her a bundle of thrones who gave her a reason that she was hard to love..
let you know that she was literally so weak
to bear all this honestly she tried a lot..
but she can't do anything
but her love for them still alive..
and now she was gone....RIP girl 💔
Thanks for all this love 💝-
▪Here to express 😇
▪Writing is a blessing 📝
▪Show love on insta 👇
▪@yadav9_1999... read more
एक धुंधली सी याद में एक चेहरा तो साफ है
बाते तो सारी भूल गया बस उस चेहरे की तालाश है।
-
मैं बस इश्क़ लिखू तू इजहार समझ जाना
जब ना समझे जमाना तू मेरा हाल समझ जाना।-
रिशतो में खट्टास आने से मां बाप नही बदलते लोग
तो फिर प्यार क्यो बदल देते हैं लोग।-
तू एक पल मे समेट सके तो समेट ले सबकुछ
किसी दिन तूझसे पल पल का हिसाब होगा।-
आज वो भी महिला दिवस माना रहे हैं जो उनको उनका हक और इज्जत नहीं दे पा रहे हैं।
-
नाज है मुझे अपनी मौहब्बत पे
ना मैं बेवफा थी
ना मैने आखरी कोशिश छोड़ी
शर्मशार होगा तू खुद से
जो तूने बीच भवर मे ये राह छोड़ी।।-
वो बचपना ही कितना प्यारा था ऐ-जिंदगी
तूने खामखा़ ही इतना समझदार बना दिया।-
अब तुझको सोचना छोड़ रही हूँ मैं
सब सोच समझ के बोल रही हूँ मैं
अब तक खूब चला ये रोने मनाने का सिलसिला
लेकिन अब ये कोशिश भी छोड़ रही हूँ मैं
तू खुश है तो खुश रहे कही ' और '
अब मैं भी अपने बारे मे सोच रही हूँ
के थक गई हूँ अब मैं इंतजार कर कर के
अब मैं हालातो से समझौता कर रही हूँ।-