Happy Birthday nitz
-
Writing is my passion......
brushing my skills is a leading motive
W... read more
Happiness
Gives you
Satisfaction and calmness
Satisfaction gives meaning to
Life— % &-
दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलोनो को हवा में उछाला नहीं जाता
मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती है आसान
क्यूंकि हर काम तकदीर पे टाला नहीं जाता-
अब वक़्त आ गया है
आसमान में उड़ान भरने का
अपने पंको को फैलने का
खुद का एक संसार बनाने का
हौसलों को बुलंद करने का
अब वक़्त आ गया है
मुसाफिर बन ने का
( Read full captain)-
मै तो डूबा इस उम्मीद में,
कि वो मुझे बचा लेगी ।
अब, इसके बाद भी
मेरा क्या इंतहान की ?-
मेरे दुश्मन कुछ अब बढ़ से गए है
मै उनके मरने की दुआ भी नहीं कर सकता
समय का चक्र कुछ इस तरह घूमा
अगर अब मै चाहूं भी ना !
तो मेरे कुछ अपने ही ये दुनिया छोड़ देंगे ।
-
____उसकी याद___
उससे दूर हो जाने के बाद भी,
आज भी उसके करीब सा लगता है
उसका मुझे समझाना भी,
कुछ अच्छा सा लगता है
उसका मुझसे बातें करना,
मन को सुकून सा देता है
उसका मेरी गलतियो पर डांटना,
अपनापन सा लगता है
आज उसको फिर देख कर,
ये सब एक ख्वाब सा लगता है
उसका मुझे देख कर शर्माना,
शबाब सा लगता है
उसके साथ बिताए पलों के बाद,
ये जीवन कुछ अधूरा सा लगता है,
यूहीं उसके प्यार में फिर पड़ना,
एक पागलपन सा लगता है,
पर दोबारा अपने प्यार का इज़हार करना,
कुछ नामुमकिन सा लगता है।।
-