shubh Srivastava   (Mohit(•‿•))
118 Followers · 21 Following

read more
Joined 6 July 2020


read more
Joined 6 July 2020
24 AUG 2022 AT 19:28

Happy Birthday nitz

-


22 AUG 2022 AT 18:24

Happy wala birthday nikku 🎂🎂🎂🎂🎂

-


27 JAN 2022 AT 12:54

Happiness
Gives you
Satisfaction and calmness
Satisfaction gives meaning to
Life— % &

-


13 NOV 2021 AT 12:34

To be inebriated, you won't always need alochal.

-


20 OCT 2021 AT 8:25

दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,

कांच के खिलोनो को हवा में उछाला नहीं जाता

मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती है आसान

क्यूंकि हर काम तकदीर पे टाला नहीं जाता

-


10 SEP 2021 AT 11:07

अब वक़्त आ गया है
आसमान में उड़ान भरने का
अपने पंको को फैलने का
खुद का एक संसार बनाने का
हौसलों को बुलंद करने का
अब वक़्त आ गया है
मुसाफिर बन ने का

( Read full captain)

-


1 SEP 2021 AT 23:01

मै तो डूबा इस उम्मीद में,
कि वो मुझे बचा लेगी ।
अब, इसके बाद भी
मेरा क्या इंतहान की ?

-


1 SEP 2021 AT 12:01

मेरे दुश्मन कुछ अब बढ़ से गए है
मै उनके मरने की दुआ भी नहीं कर सकता
समय का चक्र कुछ इस तरह घूमा
अगर अब मै चाहूं भी ना !
तो मेरे कुछ अपने ही ये दुनिया छोड़ देंगे ।

-


16 JUN 2021 AT 23:53

____उसकी याद___

उससे दूर हो जाने के बाद भी,
आज भी उसके करीब सा लगता है
उसका मुझे समझाना भी,
कुछ अच्छा सा लगता है
उसका मुझसे बातें करना,
मन को सुकून सा देता है
उसका मेरी गलतियो पर डांटना,
अपनापन सा लगता है

आज उसको फिर देख कर,
ये सब एक ख्वाब सा लगता है
उसका मुझे देख कर शर्माना,
शबाब सा लगता है
उसके साथ बिताए पलों के बाद,
ये जीवन कुछ अधूरा सा लगता है,

यूहीं उसके प्यार में फिर पड़ना,
एक पागलपन सा लगता है,
पर दोबारा अपने प्यार का इज़हार करना,
कुछ नामुमकिन सा लगता है।।

-


14 JUN 2021 AT 1:17

कैद करलो इन
खूबसूरत तस्वीरों को
अपने दिल के
कैमरे के अंदर

-


Fetching shubh Srivastava Quotes