वो कहानियाँ जिन्हें समाज
नहीं स्वीकार पाया,
कपड़े बदल
कविताएँ बन निकलती हैं।
शाम ढले निकलती हैं,
अंधेरे में पहचानी न जातीं-
वो अक्सर नाम बदल निकलतीं हैं।।-
instagram - @shub_srivastava
शत कोटि सूर्य, शत कोटि चन्द्र,
शत कोटि सरित, सर, सिन्धु मन्द्र।
‘शत कोटि विष्णु, ब्रह्मा, महेश,
शत कोटि विष्णु जलपति, धनेश,
शत कोटि रुद्र, शत कोटि काल,
शत कोटि दण्डधर लोकपाल।
जञ्जीर बढ़ाकर साध इन्हें,
हाँ-हाँ दुर्योधन! बाँध इन्हें।
अम्बर में कुन्तल-जाल देख,
पद के नीचे पाताल देख,
मुट्ठी में तीनों काल देख,
मेरा स्वरूप विकराल देख।
सब जन्म मुझी से पाते हैं,
फिर लौट मुझी में आते हैं।
-
बात बनेगी,
आप बने रहें!
दृढनिश्चय,
संकल्प,
लगन....
ये तीनों ब्रह्मास्त्र बेरोजगार हैं।-
Kuch kitaaben hain, tajurbe aur nasihaton bhari
Ek diary hai, tamaam khwahishon se labaalab
Ek register hai, sab galtiyon ka hisaab liye
Aur ek notebook hai, ankahe jazbaat liye..
Ye zindagi ka basta ab bhari ho chala hai.-
मैंने समेट कर रखा है
तुम्हारी हर एक चीज़ को-
जैसे कोई इतिहास का विद्यार्थी
किसी खोती सभ्यता के निशान बचाता है।।
- शुभ-
कब तक शून्य की ओर निहारता रहूँगा
ज़िंदगी के कितने वसंत बीत गए
फिर भी वहीं खड़ा हूँ जहाँ से शुरुआत की थी
देखा करता था खुद को उस भ्रम के उजाले में
जहाँ जी रहे थे लोग कटपूतलियों की तरह
मैंने सोचा ही नहीं की वो किसके कटपूतलि हैं
उस उजाले ने मुझे चौंधिया दिया था
मगर मेरी मंज़िल भी वही और लक्ष्य भी
इसी शून्य की सवारी करूँगा उस भ्रम को तोड़ने के लिए
उजाले को पाऊँगा ज़रूर, मगर कटपूतलि की तरह नहीं...
— अपनी कलम से-
गहरी अंधेरी रात, हल्की हल्की हवा में हिलते डुलते पत्ते, घास पर धीरे धीरे जमा हो रही ओस, गर्मी और सर्दी के बीच का कोई मौसम, और थोड़ी बहुत और आवाज़े।
इस सब के बीच, मुझे उन सारी जगहों पर फिर से वापस जाना है जहाँ मेरी यादों के कुछ कतरे छूट गए है। मैं उन सब से कितना दूर हो गया हूँ जो मेरे सबसे करीब थे। और जो कभी अपने नही थे उनके इतना करीब। उन जगहों से, उन रिश्तों से, उन छोटी छोटी यादों से दूर होना, भागते भागते यह सब कभी जेहन में नही आता। अभी रुका तो महसूस हुआ और जान पाया कि जिन्हें पाने में सब छोड़ दिया उन्हें मेरे होने ना होने से कोई खास फर्क नही पड़ता। जिन्हें मैं अपने जीवन का हिस्सा बना चुका हूँ उनके लिए मैं सिर्फ फुरसत में निकाला गया समय हूँ।
कोई मिले कभी ऐसा जो व्यस्तता में याद करे तो बात बने शायद। या शायद तब भी नही। किसी की तलाश, उसका मिल जाना, फिर उसके साथ होना, फिर तमाम शिकायतें, उम्मीदें, शंकाए, अनिश्चितता, और अलगाव। इसके बाद भी अगर हम खुद को बचा के ले जाएं तो समझना कि हासिल हुआ है।
-
kiraye ka makaan tha woh,
do kamre the, ek bageecha, ek rashoighar aur ek bada sa bar amda,
banawat uski purani,
deewarein berang thi aur chath mein challe the,
ghar mein ghadi nahi thi,
chath waqt ka haal bata deti,
kabhi dhoop, kabhi chaav,
kabhi din, kabhi raat,
barsaati mein,
chath se boondey tapakti thi,
makaan mallik se aksar iss baat ki shikayat karte,
bar amda uska behadd khoobsurat tha,
wahaan baithe, aksar nazarein dekhtey,
aaj nazarbandh baithe hai,
chath se boondey tapakti hai par waqt rukh sa gaya hai,
shikayat karne wala bhi koi nahi,
bar amde mein baithe,
ab umeed ko dekhtey hai,
par shayad woh bar amda,
itna bhi bada nahi,
yaa umeed ko chota karna hi sahi hai.
-shubh-
कुछ बीते हुए लम्हों की यादों में मिलूंगा,
महफिलों में नहीं, मैं विरानों में मिलूंगा।
मेरा ज़िक्र जब भी हो, तुम मुस्कुराना ज़रूर,
मैं कल भी किस्से कहानियों में मिलूंगा।।-
Just wanted to write a birthday poem
To a lady who has a precious soul and a golden heart.
Knowing you is a blessing from above,
Haiving you as my friend is an answered prayer.
Maybe we don't have much fun but we always have a helping hand.
Helping each other in need is what friendship really is,
Someone who's there to listen is what the world needs.
This day is indeed a special one,
For God sent a beautiful soul in this world,
You were always meant to be beautiful,
You were always meant to shine.
This is the day when God added one more plan of His to be fulfilled.
Never think you are here by accident,
Because even before you were born,
You always existed in God's mind.
Today is the day when God decided to finally let you out of His mind
And turn His wonderful masterpiece into reality.
Always be proud of who you are becguse you were created in His likeness.
Just a Happy birthday poem to somèone so dear.
-