काश कोई रात सुहानी होती
हमारी इस कदर
हम भी सोते सुकू से
पहलु मैं उसके रखकर सर
उसके आंचल की छांव में
और दुपट्टे की बिजली में
तारे टिमटिमाते हुए देखकर-
शशांक अरुणा शर्मा
(✍शShAnक)
369 Followers · 539 Following
Plz like and follow me
Meri har ek Alfaz Tera hi chiraiyaaa
Follow me on Instagram! shashan... read more
Meri har ek Alfaz Tera hi chiraiyaaa
Follow me on Instagram! shashan... read more
Joined 18 April 2020
22 AUG AT 22:37
20 AUG AT 19:53
अगर मिला वक्त तो मैं तेरी जुल्फे भी सुलझा दूंगा,
अभी तो मैं मसरूफ हूं वक्त को सुलझाने में।-
14 FEB AT 11:20
तुम तन्हाइयों में हो तो ले आना ख्याल मेरा
हम तो भीड़ में भी तेरा ही ख्याल रखते हैं-
8 JAN AT 11:30
लिखूं या ना लिखूं तेरा नाम क्या फर्क पड़ता है
जर्रे जर्रे को पता है मेरी मोहब्बत कौन है
❤️❤️❤️-
6 AUG 2024 AT 22:48
प्यार मे उसकी खाई हुई मेरी झूठी कसमें
अब मुझे अक्सर बीमार करती हैं-
7 FEB 2024 AT 9:11
थोड़ी नादानियां तो है मुझ में
पर मुझमे कोई मक्कारी नहीं
स्वाभिमानी तो बहुत हु मै
पर हां मै अहंकारी नहीं
परिस्थितियां चाहे कैसी भी हो
मैं लड़ता हूं उनसे
मै कभी मैदान मे हारा नहीं
दर्पण सा है व्यक्तित्व मेरा
मुझमे कोई अदाकारी नहीं-
2 FEB 2024 AT 19:33
एक रोज वो हमसे मिले
पूछा और कहां हो
तो हस के हमने उनसे कहा
"हम तो तुम्हारे ख्यालों में खोए हुए थे
तुम बताओ तुम कहां मसरूफ थे"-