जिस नज़रिये से देखोगे तुम.....
बस वैसा ही पाओगे मुझे....
राधे-राधे....-
Instagram- @thesheraraj
Twitter- @theshe... read more
खुदा करे,ख़्वाहब मुक़म्मल हो,
ख़्वाहिशें मुक़म्मल हो...
जब भी आज़माएँ आप हमको,
आज़माइशें मुक़म्मल हो....-
मनवा हिम्मत मत हार तू....
खेद से खुद को संवार तू....
प्रण टूटा है प्राण नहीं...
है तोड़ सकता पहाड़ तू.....
-
मेरा हँसना पसंद नहीं आया ,
मेरी अकड़-ओ-ऐब पसंद नहीं आई...
सच कहूँ तो साहब,
उसे मेरी खाली जेब पसंद नहीं आई...
#आदमी_का_आईना-
मैं तुझसे जुड़े हर कर्म के पीछे हूँ.....
तेरे सुख-दुःख में सदैव साथ हूँ....
तेरे होंठो की हँसी की वजह हूँ....
तेरे आसुंओं के कतरे में मैं हूँ....
याद रख मैं तेरी परछाई हूँ ..
वासुदेव कृष्ण हूँ मैं.....
अर्जुन का कृष्ण... राधा का कृष्ण
(अन्तर्वाणी)
राधे-राधे....
जय श्री कृष्ण
-
ना रख चाहत किसी के चाँद बनने की...
वो सूरज बन ,
बिन जिसके उसकी सुबह ना होने पाए.....-
ये तूफ़ां क्या रोकेंगे राहें मेरी...
मैं खुद बवंडर बन चला हूँ...
-
तू सरगम है तो मैं साज़ हूँ...
तू धुन है तो मैं आवाज़ हूँ...
तू गर दुआ है तो मैं हाथ हूँ..
मत घबराना ए मेरे साये
मैं हरकदम तेरे साथ हूँ..-
हम घमण्डी नहीं हैं मेरे दोस्त!
बस थोड़ा सख़्त मिज़ाज़ रखते हैं...
सादगी से सर ना चढ़े ज़माना,
इसीलिए भारी अल्फ़ाज़ रखते हैं...-
कैसे हो निबाह मेरा,
दुनिया के नए तान,नए तराने हैं...
भीड़ से छँटे हम तो..
अजी हमारे ख़यालात ज़रा पुराने हैं...-