There are thousands of thoughts and the sights come for one person..
-
shruti yadav
233 Followers · 147 Following
Simple girl with more powerful pen
Joined 21 December 2017
5 FEB AT 3:05
अपने जज्बातों के घर को सजाया,
इस दुनियां ने उसे हर बार ठुकराया,
समंदर के किनारे बैठी वो सबके दिलों की गहराई में जाना चाहती थी,
नादान थीं बस अपने ही हालातों की मारी हुई थी।।
बार बार बिखरे हुए खुद को समेटती रही,
बस कुछ आधे अधूरे शब्दों में खुद की कहानी पीरोती रही,
बस उसके तकीये से पुछिए की वो हर रात उससे कैसे लिपट कर रोती रही।।-
21 JUL 2024 AT 11:38
You are in a jolly mood and some really drastic thought bangs in.....
-
3 JUN 2022 AT 14:41
ये मिट्टी नहीं है, ये तो प्यार है मेरा
इसी से मिलकर बनी हुं, इसमें ही मिलकर रह जाउंगी।।-
3 JUN 2022 AT 12:28
तुम सबकी चाहत बन गयी हो,
हर सांस में जैसे तुम्हारी महक बसी हो,
तुम्हें तुम्हारे रब से अब हर कोई मांगने लगा हैं,
वो सच जानकर अब हर कोई भागने लगा हैं,
देखो अगले जन्म में तुम सिर्फ मेरी ही बनकर आना,
ऐसा कहकर उस सच को जानने के बाद भी तुम्हें हर पल मांग रहा है।।-