A human mind is the biggest mystery of all.
I will never understand how do we go from having a hopeless existence to being a hopeless romantic, without even trying for it?-
I just write to vent out my emotions, whether happy or sad, ... read more
हमें इतनी मंहगी पड़ी,
की जज्बातों के नाम पर
सिर्फ़ आंसू बचे हैं।
एक चाहत
ने कुछ ऐसा बर्बाद किया,
कि अब हर ख्वाहिश के बस
कुछ पुर्जे बचे हैं।
एक चाहत
के लिए कुछ यूं पागल हुए,
कि उनका दरवाज़ा बंद करके भी,
हम खुद उनकी चौखट पे पड़े हैं।-
Meanwhile,
I have been laughing a little less
Than before,
But my mother noticed
I have stopped crying everyday.
I don't talk much
But in my mind I don't feel like
I want to say a thousand things
But can't.
I don't go out with my friends like before
But since somedays I am being able to
get out of bed.
Meanwhile,
I have missed you everyday,
But I don't feel the need to tell you that
Because maybe
I'am at peace.-
रंग देखे हैं।
बदलते, उलझते एक दूसरे में मिलते,
बहुत रंग देखे हैं।
सुनहरी सुबह जो तुम्हारे साथ थी
काली रातें तुम्हारे बिना
और तुम्हारे स्याह बालों को सुलझाती
मेरी उंगलियों के,
रंग देखे हैं।
एक पल में शर्म से लाल होने के,
और कभी गुस्से में।
चेहरे से उड़ती हवाइयों के भी,
खूब रंग देखे हैं।
तुम्हारे जज्बातों के होने, ना होने के
और आंसुओं से भीेगी मेरी तकिया के
भी रंग देखे हैं।
अब कोई रंग नहीं दिखता,
लोग कहते हैं, तुम मेरी दुनिया बेरंग कर गए।
-
"If you're not the first person
They tell everything to,
You're not the one for them.
And trust me, they know it.
They just don't want to accept it."-
तुझे एक नज़र देख तो लूं,
तू फ़िर मिले या नहीं।
नींद तो बाद में भी पूरी हो जाएगी,
पर सुकून सिर्फ़ इस वक़्त है।
एक बार गले तो लगाऊं तुझे,
क्या पता मेरी धड़कने कुछ बोल ही दे।
तुझ जैसे तो बहुत मिलेंगे,
पर मुझे तेरी ही ज़रूरत है।
तुझे एक दफा चूम तो लूं,
कल को मुझे हक़ हो ना हो।
तू और मैं तो कल भी रहेंगे,
पर "हम" सिर्फ़ इस वक़्त हैं।-