Shruti Shukla   (Verse Whisperer)
20 Followers · 18 Following

Joined 30 December 2023


Joined 30 December 2023
20 JUN AT 10:24

कोई सच्चा तोह नहीं यहां , मैने भी देखा हैं,
लेकिन ‌‌झूठ के आगे,सच का फीकापन भी देखा हैं।

-


24 JAN AT 19:27

आज वो वक्त नहीं जहां छुपा कर
अच्छाई की जाती
ये वो वक्त हैं जहां हर किए हुए
मदद को बताना ही पड़ता है!

-


23 JAN AT 21:29

लब्ज़ एक ऐसी चीज़ हैं जो एक इंसान को
महान और फिसल जाएं तोह उसकी किरदार
नज़र आ जाती है!

-


14 JAN AT 21:11

कद्र जो होने पर नहीं दूर चले जाने पर की जाति हैं
इंसान जिंदा है तोह वक्त नहीं उसके लिए
मरने और अफ़सोस जताई जाती हैं
दोस्ती जो रहने पर नहीं टूट जाने के बाद याद आती हैं
रिश्ता जो भी हो अगर वक्त रहने पर वक्त दिया तोह
अफ़सोस से ज्यादा खुशी और माफ़ी से ज्यादा दुआ मिलती हैं।

-


14 JAN AT 20:59

मौजूदगी होने का कोई अहमियत नही,
आसूं निकालना क्यों जब नजरें मिलती नहीं,
वक्त का इंतेज़ार रह गया अब,
शायद अफ़सोस के जरिए कद्र कि
कुछ गुंजाइशों को ज़हन में रख लिया।

-


5 JAN AT 12:51

यूँ पलके झुका कर आँखें नम न करो,
खामोश रहकर यूँ हमें अपने से दूर न करो।

-


5 JAN AT 12:33

कहना बहुत कुछ था, लेकिन
अल्फ़ाज़ कम पड़ गए,
दिल में आज भी हज़ारों सवाल दफ़्न पड़े हैं,
पर दफ़्नाना भूल गए।
समझाना चाहते थे, पर वो नासमझ बन गए।

-


5 JAN AT 10:53

खामोश हो यानी कहना बहुत कुछ है,
लब अल्फ़ाज़ बनाकर निकलना चाहता है लेकिन
नाराज़गी उनको रोक दे रही है।


-


1 JAN AT 12:33

हर साल नई चीजें सिखा देती हैं
कुछ खटी, तोह कुछ मीठी यादें
बस ये 2025 साल भी खुशहाल और
यादगार बन जाए यहीं दुआ करते हैं हम सब 😊

-


17 DEC 2024 AT 23:16

कुदरत की हर बनाई चीज़ कि बात ही अलग है ,
तुम कमी निकालते हों, वो खूबियों को निखारते हैं।

-


Fetching Shruti Shukla Quotes