Shruti Sharma🇮🇳  
149 Followers · 33 Following

read more
Joined 13 July 2020


read more
Joined 13 July 2020
18 FEB 2021 AT 4:36

ख़ुद से दूर कुछ इस कद्र हुए
ना कुछ सुन सके, ना कुछ कह पाऐ

बस ज़ख़्म-ए-दिल लेकर
खामोश हो गए...

-


14 JAN 2021 AT 12:12

मोहब्बत के बिना ये दुनिया अधूरी है
तुम्हारे बिना मेरी चाहत अधूरी है

फ़ना कर दूं ख़ुद को तुम्हारे इश्क में
एक एसी ख्वाहिश अधूरी है

-


30 DEC 2020 AT 4:38

सफ़र-ए-जिंदगी में एक तेरा साथ चाहिए
तू ना सही,पर तुझसे एक मुलाक़ात चाहिए

-


24 AUG 2020 AT 14:30

ग़म रहेगा कि
हम मिल न सकें
पर सुकून इस बात का भी है
कि मुलाक़ात तो हुई थी...

-


26 DEC 2020 AT 4:38

....

-


20 DEC 2020 AT 3:42

अल्फाजों की शक़्ल में ज़ज्बात लिखते हैं
जिसे ख़बर तक नहीं हमारी, उनके ख्यालों में दिन-रात रहते है

-


18 DEC 2020 AT 5:34

....

-


10 DEC 2020 AT 18:25

जिसने कहा था कि मुस्कुराने की वज़ह बनेंगे
वही आंखों के अश्क का कारण बन गया

ख़ुद इश्क़ में दग़ा करके
वो मुझे बेवफ़ा का नाम दे गया

-


29 NOV 2020 AT 22:53

तलब एसी की तुम्हें देखे बिना इस दिल को
सुकून नहीं मिलता...

क़िस्मत एसी की तुम्हें देखना तो दूर
सोचना भी बर्दास्त नहीं करती...

-


16 NOV 2020 AT 3:46

अकेले खुश हूँ परेशान ना कर
आज भी मोहब्बत है तुझे मुझसे
अब यूँ भी मोहब्बत का मज़ाक़ ना कर...

-


Fetching Shruti Sharma🇮🇳 Quotes