हाए अल्लाह!
ये दिल कुछ दिनों से नाजायज ख्वाइशें करने लगा है,
कमबख्त हर पल तुम्हारी ही फरमाइशें करने लगा है,
तेरी मोहोब्बत के एहसास की बारिशें करने लगा है,
छुप- छुप के तुमसे मुलाकातों की साजिशें करने लगा है|-
मेरा आज तू
हर खुशी का राज तू
मेरे पास तू
रब से लगाई हर आस तू
मेरी चाहत तू
हर पीड़ा से मिली राहत तू...-
में ही क्यूं चुप रहूं हर बार?
में ही क्यूं डरूं हर बार?
क्यूं में ही सहूँ ज़ख्म बार बार?
क्यूं में ही करूं अपने कदमों को पीछे बार बार?
क्या में इतनी अबला हूं?
कि नहीं कर सकती पलट वार
अगर हां!
तो खुदपे धिक्कार है मुझे धिक्कार...— % &-
गरीबी!
ये इक ऐसा दौर है जिससे कोई गुज़रना नहीं चाहता,
न ही कोई देखना चाहता है,
अफसोस! कई निर्दोषों की तकदीर में जन्म से ही ये ग्रहण सा लग जाता है,
और समाज के नियमों के दायरे में वो सिमट कर रह जाते है,
बदनसीब है वो जो चाह कर भी इससे उभर नहीं पाता है...-
दुनियां का सबसे सुंदर सुख
माँ बाप का हंसता मुस्कुराता चेहरा।
दुनियां का सबसे सच्चा एहसास
माँ बाप का असीम प्यार।
दुनियां का सबसे खूबसूरत तोहफा
माँ बाप का आशीर्वाद।-
लो ये २०२१ जाते- जाते एक और घाव दे गया,
देश के १२ तारों सहित एक चांद हमेशा के लिए कहीं लुप्त हो गया....
ॐ शांति🙏🏻😔-
I am in Love with her Eyes
I am in Love with her Voice
I am in Love with her Ears
I am in Love with her Tears
I am in Love with her Pretty Smile
I am in Love with her Every Style
I am in Love with her Each Role
I am in Love with her Pure Soul-
तुम मेरे दिल के बेहद पास हो
मेरे लिए तुम बेहद खास हो,
जिंदगी का तुम हर इक खुशनुमा एहसास हो
मेरे लिए तुम बेहद खास हो,
तुम मेरी खुदा से लगाई हर इक आस हो
मेरे लिए तुम बेहद खास हो....
-
वक्त नही अब चुप चाप रह कर
अत्याचार सहने का,
वक्त है तो केवल आगे बढ़ कर अपने
हक के खातिर वार करने का।।-
सुन यारा!!
धीरे- धीरे तू मेरी जरूरत सी बन गई है,
पता नहीं कब और कैसे मगर तेरी
आदत सी हो गई है,
तेरे संग ठिठोली की लत सी लग गई है,
पता नहीं कैसे मगर तेरी हर इक बात हर इक मुस्कान
मेरे लिए मरहम सी सिद्ध हो गई है...-