जब खुद से आप नाराज हो
सबकुछ है झूठा लगता
जब गलत के आप पास हो-
I am थोडी-सी sad
But I am not bad
पागल पंति बहुत करतीं हुँ
But I am not a mad-
हम सायद उसे समझ नहीं पाते
साथ तो हमेशा ही देती है हमारा
सायद हम ही उसे नजरअंदाज हैं करते-
मौत बोल रहा है, "आजा मेरे पास कोई नहीं है वहां तेरा "
क्या बोलूं अब मैं इसे ?
'नहीं यार जीने दे मुझे थोड़ा '
या
'हाँ यार आ रही हुँ तेरे पास, सिर्फ तु हि तो है मेरा' ?-
ना होने देंगे इतना लगाव किसीसे
जो आपसे हुआ है
ओर कभी ना होगा किसीसे
समझ चुके हैं हम अपनी किस्मत को
ये नहीं मिलने देगी हमें आपसे !!!-
Like not feeling hungry and eating only
Like the use of a blanket in the summer
Like you have fan in the cold
like something but no use-
एक अच्छा दिन आता है
जब मेरे जुबान में आपका नाम आता है
वो वक्त का इन्तजार करते हैं हम
जब दोपहर के बाद शाम आता है-
दिल की बात जरा करलु मैं आपसे !!
देख लु थोड़ा और नजदीक से आपको
धड़कन शायद पढ सकु मैं आपके !!
मिल जाये वक्त जरा सा अगर
दिल की बात जरा करलु मैं आपसे !!
-
As the soul is running away from its own body !
Just feel like,
How the heart is beating apart from the breath ?
Why it is ?-
चल पड़े नयी अंदाज लेकर !!
हम इंतज़ार में हैं आपके
आप भी आ जाओ ना,
अपनी दहलिस को पार कर !!
-