यह ज़रूरी नहीं कि आपके पास कितना पैसा है,,
ज़रूरी है उसे कमाया गया तरीका कि
आपने उसे कितना हक़ से पाया है,,,-
Love yourself speak yourself..
Love to travel...
Song addicted...
Read Novel... read more
उम्र का वो पड़ाव
बड़े तो हो गये पर बढ़े नहीं,
शिक्षा है पर शिक्षित नहीं,
तन है पर पसंद के कपड़े नहीं,
मन है पर वो आज़ादी नहीं,
ज़ुबान है पर सुनने को कोई तैयार नहीं,
सपने है पर उनको पूरा करने का वो जज्बा नहीं,
साथी है पर वो साथ नहीं,
उम्र का ऐसा पड़ाव है ज़नाब,
जहां दिखावा आसान है पर
वो जज़्बा क़ायम कर पाना
हर किसी का काम नहीं....-
हमनें कई बातें,
दबकर रह गये
हमारे सारे अरमान,
जिसकी खातिर अधूरे हम
वो बेशक ही निकले बेशर्म,
हमें ना कोई गिला ना शिकवा है उनसे
अब हमें अपनी मंजिल तराशनी है
है जज़्बा कर लेंगें,
वक़्त से ज़रा पीछे है मगर
मेहनत से वक़्त भी अपना लेंगें...-
हमारी लागी कि
हमारे कदम अनायस ही उसकी ओर चल पड़े,
ना लज्जा,ना भय उस समाज का हमें,
जिससे कभी जी मेरा कतराता था,
ऐसा क्या जादू है तुझमें.. ओ अजनबी..
कि मन हमारा खिंचा चला तेरी ओर....-
हमारे मन में होता था,,
कि क्यों उनके साथ बुरा हुआ,,
वो तो बहुत सच्चे और अच्छे लोग है ना...
अब भी उस जवाब के इंतजार में हूं,
जाने कब और कौन दे जाए.....
¿¿¿¿¿¿¿
-
वो यादें कैसी,जिसे हम संजो ना सके,
वो बातें कैसी, जो तुझे बता ना सके,
वो दर्द कैसा, जो तोसे साझा ना कर सके,
वो प्यार कैसा, जो तुझे जता ना सके,
वो वक़्त कैसा, जो संग तेरे काट ना पाऊं....-
Like
Not easy to stay around you
You are a superstar in my view
I can't compare with you and the way you are....
And somehow it feels good
To share the same environment with you...-
क्यूं मैं होती गुनेहगार
जिसकी मैं हक़दार नहीं
ना शामिल उनके गुनाहों में
पर जाने फ़िर भी होती
उनके साजिश की शिकार
क्या यही उनकी मर्ज़ी है???
या किस्मत का लिखा...
कहना शायद थोड़ा आसान है
पर सहन करना और उसके संग जीना
उतना आसान नहीं
जाने ये क्यूं होता है?
पर अक़्सर यह होता है...
आज भी तलाश है उस बात की
जो करती है परेशान खामोश से,
शायद ही जवाब मिले
उस बेवज़ह बदनाम की........-