हर ख्वाइश , हर अरमान
पूरे कहाँ होते मेरी जान।
वो हमारे लिए खास है ,
हम उनके लिए तो आज भी अनजान।-
what you are going through
They only try to make you know
what they expect from you ...-
In a world full of materialistic things
I want to see the moon holding your hand into mine...
-
For every storm,there is a calm
For every tear,a healing balm
For every heartache,a chance to grow
And every setback, a chance to know
Read in caption...-
Someone: How lucky are you ?
Me: My exam and family function both lies on the same day ...
Pin drop silence 🤐-
आज भी है ,
तू मेरे लिए ख़ास ।
दूर हो कर भी ,
है मेरे दिल के पास ।
तू भूल गया ,
पर आज भी ज़िंदा है मेरे दिल में तेरे लिए वो एहसास ।-
उनकी मोहब्बत इस बारिश सी ही तो है ।
कभी बेसुमार बरस जाती ,
तो कभी बूंद बूंद को तरसा जाती ।
-
ये आज भी दिल मानने को तैयार नहीं।
तू मेरा है ,
इस बात से आज भी दिल को इनकार नहीं ।
-
की तुम्हे कभी भूल न पाई ।
खुद को तुमसे छुपाते फिरी ,
पर कभी दूर न हो पाई ।-