हां मैं खुश हूं की अब हम साथ नही है,
जिसे प्यार था वो तुम थे ही नहीं और जो तुम थे उसे तुमने रुब्रू कर ही नहीं था कभी..
पिछले साल दुखी थे तुम्हें याद करके है ना अजीब है इस साल हम खुश में तुम विदा कर के।-
Insta-shrutijain56044
दिल टूटा तो आवाज़ बहुत देर तक हुई,
कुछ इस तरह हर टुकड़े ने उसके बेवफाई की गवाही दी, मैं संभालती भी तो कैसे?
कल फिर मोड़ पर वो मुझे किसी और के साथ दिखाई दिया।-
तू ही तो हैं मेरे पास, जो मुझे समझ जाता हैं
मेरी कही अनकही हर बात जान जाते हो,
तेरा होना मुझे हिम्मत देता है,ज़िन्दगी के एक
नए पहलू को दिखाता है....
पर जब तू ही मुझसे उखड़ा उखाड़ हो जाता हैं,
क्या कहूँ तुझसे, मुझसे सहा नही जाता हैं,
एक एक पल सौ सदियों सा मुझे एहसास कराता है,
एक तू ही तो मेरे पास जो मुझे सबसे प्यारा हैं।-
मेरी माँ तेरे आँचल की ममता में पलते मेरे सपने ,
तू ही मुझे सरहाती हैं सबको मुझे में ग़लतियाँ और
तुझे मुझ में कोशिशे नज़र आती है,सारी दुनियां की बुराइयों से मुझे बचाती है, मैं गलत नही मुझे भरोसा दिलाती हैं, सबके लिए बड़ी हो गई हूं मैं, पर अपनी गोद में रख मेरा सर मुझे बच्चे होने का एहसास दिलाती है।-
आज फिर कुछ इस तरह मुझे याद आता है ,
जैसे तेरे न होने का एहसास मुझे सताता है,
तू है यही कही ये लगता है मुझे हर वक़्त,
पर हो कर भी तू इन आँखो के सामने नही इस वक़्त,
यही वक़्त मुझे शायद इस तरह सताता है,
कुछ इस तरह तू मुझे याद आता है.....।-
ऐ ज़िन्दगी मत खेल एक तरफा खेल,
तुझे क्या मालूम बहुत दर्द होता है,
जितना तुझे हँसाता है उससे ज़्यादा
हमे रुलाता है,बस अब बहुत हुआ,
कर दे मुझे पर ये एहसान ...
या तो उसे मेरी ज़िंदगी आने मत दे,
या मुझे उसकी ज़िन्दगी बनाने दे।-
तेरे साथ ना होने की सज़ा मैं ही काटू,
मेरा दिल दुखाने कि वजह भी ना मानू,
तू कहता है मैं गलत इतना भी नही ,
तू ही बता इस बात को भला मैं कैसे मानू।-