shruti jain   (श्रुति जैन✍)
46 Followers · 16 Following

Want to fly without boundaries.
Insta-shrutijain56044
Joined 4 June 2020


Want to fly without boundaries.
Insta-shrutijain56044
Joined 4 June 2020
20 DEC 2021 AT 8:49

हां मैं खुश हूं की अब हम साथ नही है,
जिसे प्यार था वो तुम थे ही नहीं और जो तुम थे उसे तुमने रुब्रू कर ही नहीं था कभी..
पिछले साल दुखी थे तुम्हें याद करके है ना अजीब है इस साल हम खुश में तुम विदा कर के।

-


12 DEC 2021 AT 8:32

दिल टूटा तो आवाज़ बहुत देर तक हुई,
कुछ इस तरह हर टुकड़े ने उसके बेवफाई की गवाही दी, मैं संभालती भी तो कैसे?
कल फिर मोड़ पर वो मुझे किसी और के साथ दिखाई दिया।

-


12 DEC 2021 AT 8:28

गैरों के संग कैसे हँसने लगे हो,
मेरी तो आँखों से आँसू ना सूखे है।

-


15 AUG 2021 AT 15:04

तू ही तो हैं मेरे पास, जो मुझे समझ जाता हैं
मेरी कही अनकही हर बात जान जाते हो,
तेरा होना मुझे हिम्मत देता है,ज़िन्दगी के एक
नए पहलू को दिखाता है....
पर जब तू ही मुझसे उखड़ा उखाड़ हो जाता हैं,
क्या कहूँ तुझसे, मुझसे सहा नही जाता हैं,
एक एक पल सौ सदियों सा मुझे एहसास कराता है,
एक तू ही तो मेरे पास जो मुझे सबसे प्यारा हैं।

-


3 AUG 2021 AT 21:59

मेरी माँ तेरे आँचल की ममता में पलते मेरे सपने ,
तू ही मुझे सरहाती हैं सबको मुझे में ग़लतियाँ और
तुझे मुझ में कोशिशे नज़र आती है,सारी दुनियां की बुराइयों से मुझे बचाती है, मैं गलत नही मुझे भरोसा दिलाती हैं, सबके लिए बड़ी हो गई हूं मैं, पर अपनी गोद में रख मेरा सर मुझे बच्चे होने का एहसास दिलाती है।

-


3 AUG 2021 AT 21:49

आज फिर कुछ इस तरह मुझे याद आता है ,
जैसे तेरे न होने का एहसास मुझे सताता है,
तू है यही कही ये लगता है मुझे हर वक़्त,
पर हो कर भी तू इन आँखो के सामने नही इस वक़्त,
यही वक़्त मुझे शायद इस तरह सताता है,
कुछ इस तरह तू मुझे याद आता है.....।

-


3 AUG 2021 AT 21:40

ऐ ज़िन्दगी मत खेल एक तरफा खेल,
तुझे क्या मालूम बहुत दर्द होता है,
जितना तुझे हँसाता है उससे ज़्यादा
हमे रुलाता है,बस अब बहुत हुआ,
कर दे मुझे पर ये एहसान ...
या तो उसे मेरी ज़िंदगी आने मत दे,
या मुझे उसकी ज़िन्दगी बनाने दे।

-


22 JUN 2021 AT 14:54

A tree without fruits and flowers.

-


22 JUN 2021 AT 14:27

तेरे साथ ना होने की सज़ा मैं ही काटू,
मेरा दिल दुखाने कि वजह भी ना मानू,
तू कहता है मैं गलत इतना भी नही ,
तू ही बता इस बात को भला मैं कैसे मानू।

-


15 MAY 2021 AT 9:47

....

-


Fetching shruti jain Quotes