I was good enough to be chosen
but not to be kept forever-
ये भी तो एक दलील है उससे इश्क़ की
जब तक बात ना हो उससे दिल ये सुकून में आता नहीं-
neither I fell in love nor had a heartbreak
the thing is , I think too much ,
feel too much and observe too much-
अगर दिल लगी थी तो उसका तो नाम ही है दिल लगी
वरना इश्क़ में बेवफाई हराम होती है-
जब से तुम से गिले हुए, किसी और से फिर हुए ही नही
और जिनसे थे उनसे रहे भी नही-
तू रुठ जाए तो ऐसा कैसे चलेगा ?
दिन तो जैसे तैसे ढल भी जाए
लेकिन किसी भी काम में मन कैसे लगेगा ?-
इस जहाँ में बहुत सारी नही बस दो कौम होनी चाहिए
उसमें भी एक वफादारों की तो दूसरी बेवफाओं की होनी चाहिए
और फिर पुरानी रीत के हिसाब से बस अपनी ही अपनी कौम में शादियां होनी चाहिए... ❤-
तुम कहते हो तो बस सुन ही लेते हैं तुम्हारी बेवफाई के फलसफे....
वरना इश्क़ में बेवफाई के बदले बेवफाई नही होती !!-