अजीब हैं ना..?
(Read caption)
@mind_saythis-
24
3rd July born
..mind_saythis
Love to read and write..
W... read more
अकेले तो सब हैं,
लेकिन ये अकेलेपन का एहसास हैं,
जो हमें रातभर सोने नहीं देता।।-
भीड़ में गुमशुदा हूँ मैं
इस गुमशुदगी में,
खुदकी तलाश हैं
जिंदगी के पन्नों में सिमटी
अधूरी कहानियों की
मुकम्मल होने की आस हैं
शांत हैं दिल मेरा,
दूर दूर तक ना कोई आवाज़ हैं,
रुह के मेरे इन सन्नाटों का,
ये अलग ही मिज़ाज़ हैं,
अकेली बैठी मेरी शख्सियत,
आज खुद से ही नाराज़ हैं,
बीती रातें,
और अनकही बातों, की जंग का
शायद, ये आगाज़ हैं..।।-
After three year finally he met with her❤️,
Apologizing for the mistakes, he made in the past..
And accepting, how much he wants to spend his eternity with her..!!
Their eyes were sparkling with happiness..
The beautiful reunion of them made the angles cry..!!
The reunion of them was a little late
But worthy ❤️
(He died yesterday,
And she in, 2017..)-
ऐसा नहीं की किसी के होने की चाहत नहीं मुझे,
पर क्या करूँ, कि
सभी एक आहट के बाद ही
चले जाते है।-
While lights gives each,
It's own identity...
Darkness treats all
Just the same..!!-
You abandoned me
I didn't..!!
And now it's not on me..
If I have moved on
And You Didn't..!!
-
जाने कितनी ही जगह बिखरे हैं ख़्वाब मेरे
अब कहाँ कहाँ से, समेटू उन्हें..!-