इतनी जल्दी मत भाग ऐ जिंदगी,
मुझे किसी की याद में अभी सदियां गुज़ारनी है...
-
Janm bhoomi- Placenta and womb of my mother🤰🤱
Karma bhoomi-... read more
इक रोज़ उनसे मुलाकात हुई,
हर रोज़ हम उन पर मरते रहे...
कि वक्त नहीं होता था हमारे पास,
हम वक्त से कुछ वक्त उधार मांगते रहे...
पता चला, जिसपे हम मरते थे वो किसी और के कायल थे,
हम वक्त से वक्त का वक्त मांगकर वक्त का कर्ज़ चुकाते रहे.......-
तेरे होने का एहसास एक खूबसूरत ख़्वाब है
ए जिंदगी, तेरी हकीकत से रुबरू कैसे होऊं?-
गिरवी रखा है अपना सुख-चैन मैंने,
कि कोई कैसे न कहे, हम तेरी याद में मसरूफ नहीं???-
कुछ बात है तेरी हसरत में,
कुछ अंजानी सी ये रात है,
कुछ घायल! तेरे दीदार को तरसे,
कुछ तुमसे मिलने कि फ़रियाद है....— % &-
तुझे पाने से भी डर लगता है,
और तुझे खोने से भी, ---x(2)
कि यूं तो नाव जाती है उस पार,
पर हमें तो डर लगता है समंदर से भी...
-
एक अरसा बीत जाता है,
लोगों को समझने में..
कई सदियाँ बीत जाती हैं मुर्शद!
खुद को ' खुद ' में तलाशने में.....-
कुछ यूँ बदनाम हो गयी मोहब्बत हमारी,
जब-जब उठी हैं ये निगाहें, हम पर तुम्हारी..-