ये खामोश रास्ते, न जाने कहाँ लेकर जाएँगे
बेशक़ मैं चुप हूँ,मेरा सब्र चुप है
पर यकीं दिलवाते है, हम तुम्हे
तुम कहीँ भी रहो, हम याद बहुत आयेंगे
-
shruti Bikash
(bikashruti)
224 Followers · 102 Following
Joined 10 August 2019
25 SEP 2022 AT 18:53
7 AUG 2022 AT 20:12
खुशनूमा जिन्दगी ऐ दोस्त
बस तेरे साथ है,
तू है तो दूर है सारे गम के अन्धेरे
बस चिरागे रोशन साथ है।-
29 JUL 2021 AT 0:16
और राहें बनती चली जाती हैं
और छोड़ जाती है अमिट छाप
जो सदियों तक दिलों में बसती हैं
-
29 JUL 2021 AT 0:11
उड़न खटोले सा
उड़ता रहता है
और बुझ जाता हैं
एक दिन अचानक
रोशनी देते देते-
29 JUL 2021 AT 0:08
मुड़ मुड़ कर
उनको देखा करती हैं
कहना चाहती हैं बहुत कुछ
पर उन्हें देख शर्माती है-
12 JUN 2021 AT 23:06
मैं कबूल कर
नही सकती
तुम्हें तो पता हैं
तुम्हारे बिन मेरी
आँख नही लगती-
17 MAY 2021 AT 20:06
कितने बेशकीमती हो तुम
ये सिर्फ दिल जानता हैं
इस बात की कल्पना
कोई न ही करे-