Endings are important.
They decide what part of you is going to be remembered.-
आज कई अरसे बाद
यादों ने दस्तक दी है,
आज कई अरसे बाद
दिल ने आहट की है.
यू तो वक्त रुकता नही
किसी के लिए भी...
पर आज हमने
वक्त को थामने की
जुर्रत की है.-
जब तक दिल को तस्सली हो,
समझो रास्ता सही है.
जिस दिन दिल गवाही देना बंद कर दे,
समझ जाना भटक चुके हो तुम.-
Constant is just a temporary who stays a little longer than other beautiful people we meet.
-
खामोश हूं मै, हलचल-सी मची हुई है.
मन अशांत है, जी कही लगता नही है.
मुस्कुराहट के पीछे, गम अब छुपता नही है.
आंखों में देखा है, तनहाई अब भी वहीं है.-
Why a night owl and not an early bird?
... coz silent nights appeal to me more than shiny mornings.-
खुद से खोकर अगर कुछ पाने कि ज़रूरत पड़े,
तो खुद को चुन लेना...-
कागज़ की कश्ती,
बारिश का पानी,
बचपन की दोस्ती,
यादें सुहानी...-
खो जाऊं कहीं इस कदर कि
लौट आने का जी ना करे,
ठहर जाऊं कहीं कि
फिर चलने की ज़रूरत ना पड़े,
घूट - घूट के रहने से हताश हूं मै,
आजाद उड़ने की तलाश मे हूं मै।-